Lucknow : लखनऊ India News Manch, उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh चुनाव चरम सीमा पर है। चुनावों में आरोप प्रत्यारोप का भाषाई समयकाल अपने आप में गर्म माहौल पैदा कर देता है। कुछ ऐसा ही लखनऊ ( Lucknow ) में आयोजित इंडिया न्यूज के ” मंच” कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री […]
India News Manch, उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh चुनाव चरम सीमा पर है। चुनावों में आरोप प्रत्यारोप का भाषाई समयकाल अपने आप में गर्म माहौल पैदा कर देता है। कुछ ऐसा ही लखनऊ ( Lucknow ) में आयोजित इंडिया न्यूज के ” मंच” कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कि ओवैसी ( Owesi ) उत्तर प्रदेश की नहीं हैदराबाद की चिंता करे क्योंकि उसे जब ” भाग्यनगर ” कर दिया जाएगा तब शायद उन्हें ज़्यादा चिंता होगी।
ओवैसी को चिंता है कि जब हैदराबाद का समीकरण भाग्यनगर में हो जाएगा तब उनका क्या होगा- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश #IndiaNewsManch #CMYogi #IndiaNews #ITV @rajatindianews @AChaturvediUp @myogiadityanath @BJP4UP @OfficialJioTV @DH_Hindi @ZEE5News @LetsWatcho pic.twitter.com/IyproXyCpu
— itv khabar (@IndiaNews_itv) January 11, 2022
इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ” मंच ” India News Manch से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने चुनावी माहौल में बड़ा बयान दिया । उन्होंने कांग्रेस महासचिव और नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को एक्सिडेंटल हिंदू बता दिया । उन्होंने कहा है, कि “भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू” है।
मंगलवार को लखनऊ Lucknow में आयोजित देश के बड़े मीडिया ग्रुप ITV नेटवर्क के इंडिया न्यूज कार्यक्रम ” मंच “India News Manch” पर सीएम योगी CM Yogi ने अपनी बात रखते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और जो प्रदेश का विकास करेगा वही राज करेगा । योगी ने कहा, कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है।