Wrestlers Protest: बृजभूषण देंगे इस्तीफा या छीनी जाएगी कुर्सी? आज हो जाएगा फैसला

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। धरने के तीसरे दिन यानी आज पहलवानों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचती हुई दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद […]

Advertisement
Wrestlers Protest: बृजभूषण देंगे इस्तीफा या छीनी जाएगी कुर्सी? आज हो जाएगा फैसला

Vaibhav Mishra

  • January 20, 2023 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। धरने के तीसरे दिन यानी आज पहलवानों की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंचती हुई दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे या फिर उनकी कुर्सी छीनी जाएगी। बता दें कि इससे पहले गुरूवार को देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर धरना दे रहे पहलवान उनके सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने खेल मंत्री के साथ डिनर किया।

3 घंटे से ज्यादा चली खेल मंत्री के साथ बैठक

रात करीब 10 बजे शुरू हुई खेल मंत्री और पहलवानों की बैठक देर रात पौने दो बजे तक चली। बताया जा रहा है कि खेल मंत्री के साथ बैठक के दौरान पहलवान बृजभूषण के इस्तीफे की मांग पर अडिग रहे। जानकारी के मुताबिक आज फिर पहलवानों और खेल मंत्री के बीच बैठक होगी।

बृजभूषण को इस्तीफा देने के लिए कहा गया

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, बृजभूषण अभी भी इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि वे 22 जनवरी को आयोजित होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement