नई दिल्ली : भारत के कई दिग्गज पहलवान इस समय भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं. पहलवानों ने राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही का आरोप लगाया है. इन्हीं आरोपों को लेकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर […]
नई दिल्ली : भारत के कई दिग्गज पहलवान इस समय भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं. पहलवानों ने राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही का आरोप लगाया है. इन्हीं आरोपों को लेकर वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे इन पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट समेत कई शीर्ष पहलवान शामिल हैं.
पहलवानों ने बताया है कि वह बृजभूषण शरण सिंह के भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) संचालन से तंग आ चुके हैं। बता दें, सिंह साल 2011 से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और वह फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार WFI के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके अलावा सिंह कैसरगंज से भाजपा सांसद भी हैं।
Once they come to the Federation, all the issues will be resolved and sorted out. They haven't told me yet what the issue is. No such issues were raised with me or the Federation so far: Wrestling Federation of India (WFI) Asst Secy, Vinod Tomar on wrestlers' protest against WFI pic.twitter.com/wg6FHU1Dm9
— ANI (@ANI) January 18, 2023
विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया को बताया है कि “भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पहलवानों को परेशान कर रहा है। जो लोग डब्ल्यूएफआई का हिस्सा हैं उन्हें खेल के बारे में कुछ नहीं पता है। पहलवान चल रही तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करना चाहते।” ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा “हम रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का विरोध कर रहे हैं। हम पहलवान यहां इकट्ठे हुए हैं।” प्रदर्शन के बारे में बजरंग पुनिया ने मीडिया को बताया कि, “हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के नहीं है बल्कि यह भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ है. ‘ये अब आर या पार की लड़ाई है।”
भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर भी इस दौरान पहलवानो से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं कि ये किस बारे में है. WFI अध्यक्ष को लिखे पत्र से मालूम पड़ता है कि कुछ पहलवान विरोध प्रदर्शन करने बैठे हैं. उनके शब्दों में, ‘मैं उनकी समस्या पूछने आया हूं और जब वह फेडरेशन में आ जाएंगे तो सारे मसले सुलझ जाएंगे। अब तक उन्होंने मेरे या फेडरेशन के सामने किसी तरह की समस्या नहीं बताई है.’
जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन में कई बड़े पहलवान शामिल हैं. इन पहलवानों में, बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सुमित मलिक भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त