Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बीती रात कथित हाथापाई हुई। पहलवानों का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनसे बदसलूकी और गाली गलौज की है। इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पूनिया ने अमित शाह से बदतमीजी करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों की मांगों का तत्काल समाधान करने की बात भी कही है।

3 मई की रात हुई पूरी घटना बताई

बजरंग पूनिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी में 3 मई की रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई कथित धक्का-मुक्की और कहासुनी की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों ने पहलवानों पर हमला कर दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। साथ ही विनेश फोगाट को गाली दी और साक्षी मलिक, संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की।

दुष्यंत और राहुल के सिर फोड़े गए

उन्होंने चिठ्ठी में लिखा है कि हम ओलंपियन दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 3 मई की रात करीब 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली पुलिस के ACP धर्मेंद्र ने 100 से अधिक पुलिस वालों के साथ हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में हमारे साथी दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़ दिए गए।

इससे देश की छवि को नुकसान होगा

बजरंग पूनिया ने आगे लिखा कि विनेश फोगाट के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गाली-गलौज की। साथ ही साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के साथ पुरूष पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर इस तरह से हमला करना और उन्हें अपमानित करना खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने वाला है। इससे देश की छवि को नुकसान होगा।

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

dushyant phogat head injurydushyant phogat injured newsdushyant phogat newsdushyant phogat wrestlers protestgeeta phogat brother injuredwrestlers protes latest updateWrestlers protestwrestlers protest delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest latest news
विज्ञापन