नई दिल्ली। देश के बड़े पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज लगातार 12वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान 3 मई की रात बड़ी घटना घटित हुई। पहलवानों का आरोप है कि बीती रात दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। कथित मारपीट की घटना के बाद आज पहलवानों ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें बजरंग पूनिया ने मेडल लौटाने की बात कही है।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही सलूक होगा तो हमे मेडल रखकर क्या करेंगे। हम सब एक सामान्य जिंदगी जिएंगे और जीते हुए अपने सभी पदक और पुरस्कार को भारत सरकार को लौटा देंगे। उन्होंने कहा कि धक्का-मुक्की और गाली गलौज के वक्त पुलिस को नहीं दिखता की ये खिलाड़ी पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज भी नहीं रखी।
बजरंग पूनिया ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने 3 मई की रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई कथित धक्का-मुक्की और कहासुनी की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों ने पहलवानों पर हमला कर दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। साथ ही विनेश फोगाट को गाली दी और साक्षी मलिक, संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की।
उन्होंने चिठ्ठी में लिखा है कि हम ओलंपियन दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 3 मई की रात करीब 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली पुलिस के ACP धर्मेंद्र ने 100 से अधिक पुलिस वालों के साथ हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में हमारे साथी दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़ दिए गए।
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…