September 29, 2024
  • होम
  • top news
  • Wrestlers Protest: पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की शिकायत
Wrestlers Protest: पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की शिकायत

Wrestlers Protest: पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की शिकायत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 20, 2023, 2:01 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के पहलवानों का लगातार तीसरे दिन यानी आज भी धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच आज धरना दे रहे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि अब इसके बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।

शिकायत में क्या कहा गया है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास शिकायत में पहलवानों ने कहा है कि विनेश फोगाट के साथ मानसिक उत्पीड़न हुआ है। उन्हें टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने पर कुश्ती संघ के अध्य7 बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया गया है।

रेसलर्स ने रखी है ये मांग

  • इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से पहलवानों ने मांग की है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में जांच के लिए कमेटी बनाई जाए।
  • भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष इस्तीफा दें।
  • कुश्ती संघ को भंग किया जाए।
  • भारतीय कुश्ती संघ को चलाने के लिए पहलवानों के साथ विचार कर नई कमेटी बनाई जाए।

इस्तीफा देने के लिए कहा गया

बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, बृजभूषण अभी भी इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि वे 22 जनवरी को आयोजित होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा।

30 पहलवान दे रहे हैं धरना

बता दें कि धरना (Wrestlers Protest) देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन