नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवान विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विनेश के साथ करीब 30 खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार से धरने पर बैठे हैं। पहलवानों के धरने को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों के धरने का समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के सामने एक मांग भी रखी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पूरे विश्व में देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों को अब न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं। भारत सरकार तुरंत इस मामले को संज्ञान में ले और गांव की मिट्टी से जुड़े खेल और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करे।
बता दें कि धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।
पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने आगे हा कि एक उद्योगपति मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
केरल के कन्नूर के एक व्यक्ति को कर्नाटक के मंगलुरु के एक निजी अस्पताल ने…
हम अक्सर सूजन को हल्के में लेकर अनदेखा कर देते हैं और मान लेते हैं…
दुबई में रहने वाली एमिरेट्स फ्लाइट अटेंडेंट ज़ैनब अपनी दादी को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज…
Delhi Assembly Elections: दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस…
भारतीय सेना ने अपने आप को लगातार मजबूत किय है। अब सेना अपने आपको तकनीकी…
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ की…