Wrestler Protest : IOA ने बनाई सात सदस्यों की कमेटी, मैरी कॉम भी शामिल

नई दिल्ली : कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के बीच IOA यानी भारतीय ओलंपिक संघ का बड़ा फैसला सामने आ रहा है. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता शामिल हैं.

Indian Olympic Association (IOA) has formed a seven-member committee to probe the allegations of sexual harassment against WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh. Members are Mary Kom, Dola Banerjee, Alaknanda Ashok, Yogeshwar Dutt, Sahdev Yadav and two advocates: IOA pic.twitter.com/BjuyEbUHZu

— ANI (@ANI) January 20, 2023

नहीं तय की समय सीमा

दरअसल इस मामले को लेकर IOA ने शु्क्रवार को एक बड़ी बैठक बुलाई थी. ख़बरों की मानें तो IOA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें जांच करने का फैसला लिया है. IOA जल्द ही सभी संबंधित पक्षों को बुलाएगा और इस मामले की जांच की जाएगी. इसके अलावा IOA के सदस्य सहदेव यादव भी जांच कमेटी में हैं. लेकिन जांच को लेकर किसी भी तरह की समय-सीमा नहीं तय की गई है. इससे पहले खेल मंत्रालय ने भी आरोपी बृजभूषण सिंह को 72 घंटे में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे. हालांकि शुक्रवार यानी आज उन्होंने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इस संबंध में बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने मीडिया को जानकारी दी थी.

‘शोषण का अड्डा’

शनल और इंटरनेशनल लेवल के करीब 30 पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया था कि लखनऊ में उनका एक घर है इसलिए वहाँ कैंप लगवाया जाता है. इससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सकता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बृजभूषण का ये घर कहां है और क्या वह वहां पर ठहरते हैं?

जानिए कोठी के रखवाले ने क्या कहा?

बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की कोठी का पता 139 लक्ष्मणपुरी है जिसमें बृजभूषण से लेकर उनके विधायक बेटे प्रतीक भूषण का आना जाना है. परिवार के तमाम लोग भी यहां आते जाते रहते हैं. 30 सालों से कोठी की रखवाली करने वाले सुग्रीव सिंह ने मीडिया को बताया कि सांसद जी और विधायक भैया तो आते रहते हैं. यहां कई बार गोंडा से भी कुछ लोग आकर रुकते हैं लेकिन खिलाड़ियों के आकर रुकने के सवाल पर उसने इनकार कर दिया. सुग्रीव ने बताया कि हाँ इस कोठी में कभी-कभी पुरुष खिलाडी जरूर आते हैं लेकिन कोई महिला आकर नहीं रुकी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

indian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantar wrestlers protestMary Kom also includedprotest by indian wrestlers at jantar mantarWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiWrestler Protest: IOA formed a committee of seven membersWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantar
विज्ञापन