Advertisement

Russia Ukraine Meeting: जंग के बीच बेलारूस पहुंचे रूस-यूक्रेनी दल, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- यूक्रेन से सैनिकों की वापसी का रूस करे एलान

Russia Ukraine Meeting नई दिल्ली, Russia Ukraine Meeting रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होगी या नहीं, इसपर आज फैसला होगा। दोनों ही देशों के दल बेलारूस पहुंच गए हैं. भारतीय समय अनुसार करीब 3:30 बजे यह मीटिंग शुरू होगी। इस बीच मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया […]

Advertisement
Russia Ukraine Meeting: जंग के बीच बेलारूस पहुंचे रूस-यूक्रेनी दल, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- यूक्रेन से सैनिकों की वापसी का रूस करे एलान
  • February 28, 2022 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine Meeting

नई दिल्ली, Russia Ukraine Meeting रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होगी या नहीं, इसपर आज फैसला होगा। दोनों ही देशों के दल बेलारूस पहुंच गए हैं. भारतीय समय अनुसार करीब 3:30 बजे यह मीटिंग शुरू होगी। इस बीच मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस तुरंत अपनी सेना को यूक्रेन से लौटने के आदेश दें और युद्ध को फ़ौरन रोक दें.

बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि दोनों देशो के बीच मीटिंग के लिए मंच को तैयार कर लिया गया है अब बीएस दोनों देशो के बीच डेलिगेशन का इन्तजार हैं.

बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए आसान नहीं

बता दें यूक्रेन के लिए बेलारूस पर यकीन करना आसान नहीं हैं, क्योकि बेलारूस इस युद्ध में रूस का समर्थन करता आ रहा है. हालाकि अभी तक सीधे तौर पर बेलारूस रूस के समर्थन में नहीं आया है. लेकिन आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर जो हमला किया गया था उसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बेलारूस से छोड़ा गया था. वहीं अमेरिका के कुछ अधिकारीयों का मानना है कि यदि आज दोनों देशो के बीच बातचीत नहीं बनती है, तो इस युद्ध में बेलारूस रूस के साथ सीधे तौर पर खड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement