Women’s Reservation Bill: प्रशांत किशोर का RJD-JDU पर तंज, पूछा- कितनी OBC महिलाओं को दिया है टिकट?

मुजफ्फरपुर/पटना: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है. कई विपक्षी दल महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. राजद नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल इस मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं. […]

Advertisement
Women’s Reservation Bill: प्रशांत किशोर का RJD-JDU पर तंज, पूछा- कितनी OBC महिलाओं को दिया है टिकट?

Vaibhav Mishra

  • September 26, 2023 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुजफ्फरपुर/पटना: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है. कई विपक्षी दल महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. राजद नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल इस मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं. इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन करने की बात करने वालों से लोगों से पूछिए कि आरजेडी और जेडीयू ने ओबीसी समाज से आने वाली कितनी महिलाओं को टिकट दिया है.

महिला आरक्षण विधेयक में कोई दिक्कत नहीं

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लाए महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहार और देश में आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. इस मुद्दे पर आंदोलन करना चाहिए या नहीं इसे लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी राय साफ की है. उन्होंने कहा है कि जो आंदोलन करना चाह रहे हैं उनको आंदोलन करने दीजिए. मेरा तो मानना है कि महिला आरक्षण जो लागू हुआ है वो ठीक है, इसमें मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है.

उनको न महिला आरक्षण से मतलब और न…

मुजफ्फरपुर के मरवान प्रखंड के बसंतपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आंदोलन करने की बात करने वाले लोग बेवकूफ हैं. उन्हें न महिला आरक्षण से मतलब है, न ही महिलाओं की स्थिति से मतलब है. उनको सिर्फ मतलब है कि इसमें राजनीति होती रहे और वो कुछ न कुछ करके इसमें अपनी रोटी सेंकते रहें. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज जो भी लोग कह रहे हैं कि महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण अलग से होना चाहिए. ठीक है पहले आप आरक्षण आने दीजिए फिर अपनी पार्टी में अलग से ओबीसी महिलाओं के लिए भी आरक्षण लागू कर दीजिएगा. चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जरा राष्ट्रीय जनता दल-जनता दल (यूनाइटेड) वालों से जरा पूछिए कि आपने अपनी दल में कितनी संख्या में ओबीसी महिलाओं को टिकट दिया है.

Advertisement