नई दिल्ली, सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा अवार्ड माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2022) की घोषणा हो गई है. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स 2022 समारोह का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ।
ऑस्कर अवार्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में विल स्मिथ को अवार्ड मिला है. उनको फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ये सम्मान दिया गया है. बता दे कि किंग रिचर्ड एक पिता की कहानी है जिसने अपने बेटियों के जन्म से पहले ही उनके पूरे करियर का प्लान 78 पेज में लिख दिया था. इस फिल्म को जैक बैलिन ने लिखा है और रीनाल्डो मारकस ने निर्देशित किया है. अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर की घोषणा के बाद स्मिथ भावुक हो गए थे।
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल कैटेगरी में जैसिका चैस्टेन को अवार्ड मिला है. चैस्टेन को ये अवार्ड The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए मिला है।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में ड्यून फिल्म का जलवा देखने को मिला. ड्यून ने इस समारोह में कुल 6 अवार्ड्स अपने नाम किए. जिसमें बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट स्कोर, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफेक्ट शामिल है।
इसके अलावा फिल्म आर्मी द डेड को फैंस की पसंदीदा फिल्म चुना गया है. द समर ऑफ सोल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटगरी का अवार्ड मिला है. गौरतलब है कि भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर भी डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नामाकित किया गया था, लेकिन वो अवॉर्ड नहीं हासिल कर सकी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…