Oscar Awards 2022: नई दिल्ली, सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा अवार्ड माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2022) की घोषणा हो गई है. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स 2022 समारोह का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ। विल स्मिथ- बेस्ट एक्टर ऑस्कर अवार्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग […]
नई दिल्ली, सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा अवार्ड माने जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2022) की घोषणा हो गई है. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स 2022 समारोह का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ।
ऑस्कर अवार्ड्स 2022 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में विल स्मिथ को अवार्ड मिला है. उनको फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ये सम्मान दिया गया है. बता दे कि किंग रिचर्ड एक पिता की कहानी है जिसने अपने बेटियों के जन्म से पहले ही उनके पूरे करियर का प्लान 78 पेज में लिख दिया था. इस फिल्म को जैक बैलिन ने लिखा है और रीनाल्डो मारकस ने निर्देशित किया है. अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर की घोषणा के बाद स्मिथ भावुक हो गए थे।
The Oscar for Best Actor in a Leading Role goes to… #Oscars pic.twitter.com/yEH5RLzxh2
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल कैटेगरी में जैसिका चैस्टेन को अवार्ड मिला है. चैस्टेन को ये अवार्ड The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए मिला है।
The Oscar for Actress in a Leading Role goes to Jessica Chastain for her stunning performance in 'The Eyes of Tammy Faye.' Congratulations! #Oscars @jes_chastain pic.twitter.com/fsqe1QDL3U
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में ड्यून फिल्म का जलवा देखने को मिला. ड्यून ने इस समारोह में कुल 6 अवार्ड्स अपने नाम किए. जिसमें बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट स्कोर, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफेक्ट शामिल है।
The Oscar for Best Film Editing goes to… #Oscars pic.twitter.com/FE5XZdd3rV
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
इसके अलावा फिल्म आर्मी द डेड को फैंस की पसंदीदा फिल्म चुना गया है. द समर ऑफ सोल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटगरी का अवार्ड मिला है. गौरतलब है कि भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर भी डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में नामाकित किया गया था, लेकिन वो अवॉर्ड नहीं हासिल कर सकी।
The Oscar for Best Documentary Feature goes to… #Oscars pic.twitter.com/1BkuPDGHye
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022