मुंबई: NCP नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने सीनियर पवार के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने पर जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि शरद पवार के इस फैसले को लेकर कहना है कि महाराष्ट्र में जिन पदाधिकारी ने उनके इस निर्णय के बाद इस्तीफा दिया है, वो इसे तुरंत रोक दें. लोगों की भावनाओं को गंभीरता से लेते हुए शरद पवार ने कहा है कि वह उनकी बातों पर विचार करेंगे।
NCP नेता अजीत पवार ने शरद पवार के फैसले पर कहा है कि शरद पवार को अपने फैसले (NCP प्रमुख के रूप में पद छोड़ने) को लेकर पुनर्विचार करने में दो से तीन दिन लगेंगे. ऐसे में ये संभव है कि शरद पवार अपने फैसले को वापस ले लें. आने वाले दो से तीन दिन में इस बात का फैसला कर लिया जाएगा. शरद पवार की ओर से अजित पवार ने कहा कि क्योंकि उन्होंने ये फैसले एक दिन में नहीं लिया इसलिए उन्हें इस पर विचार करने के लिए कुछ समय की जरूरत है.
भतीजे अजित पवार के बगावती सुर लंबे समय से सुनाई दे रहे हैं. अब शरद पवार के इस फैसले के बाद पार्टी में टूट की अटकलें और भी तेज़ हो गई हैं. हालांकि, राजनीतिक जानकारों का ये मानना है कि शरद पवार ने पार्टी को टूट से बचाने के लिए ये फैसला लिया है. दूसरी ओर पहले भी अजित पवार पार्टी से बगावत कर चुके है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जिसमें वह उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के काफी मान-मनौव्वल के बाद वापस चाचा की पार्टी में आ गए थे.
सीनियर पवार यदि अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे तो महाराष्ट्र में भाजपा का पलड़ा भारी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भतीजे अजित पवार का झुकाव पहले से ही बीजेपी की तरफ है. इसके अलावा महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में बीते कुछ दिनों से यह चर्चा हो रही है कि 40 विधायकों के साथ अजित पवार बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं. हालांकि, इन चर्चाओं पर अजित सफाई देते हुए कह चुके हैं कि जीवन के अंतिम समय तक वह चचा की पार्टी में ही रहेंगे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…