नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी में लगातार तीन चुनावी सालों तक जीत दर्ज़ करने और 15 साल तक राज करने के बाद भाजपा हार गई. आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली की एमसीडी पर सवार हो चुकी है जहां आम आदमी पार्टी और भाजपा में कड़ाके की टक्कर देखने को मिली. आप को कुल 134 सीटें मिली हैं और भाजपा को 104. अब दिल्ली को उसके नए मेयर का इंतज़ार है. हालांकि हारने के बाद भी भाजपा लगातार दिल्ली में अपना मेयर लाने का दावा ठोक रही है.
आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों पार्टियां अब अपना-अपना मेयर बनाने का दावा ठोक रहे हैं. इस बीच भाजपा हार के बाद भी मेयर बनाने का दावा कर रही है. आइए जानते हैं कि क्या भाजपा के दावे खोखले हैं या फिर इनमें कुछ दम भी है. क्या हारने के बाद भी पार्टी दिल्ली एमसीडी में अपना मेयर खड़ा कर सकती है?
बता दें, एमसीडी चुनाव में दलबदल का कानून लागू नहीं होता है. ऐसे में ये संभव है कि मेयर के चुनाव के समय क्रॉस वोटिंग हो. भाजपा के दावों से भी इसी बात का संदेश मिल रहा है.
दूसरी ओर केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है. ऐसे में भाजपा के पास अभी भी 12 मनोनीत सदस्यों की शक्ति है. सीटों की संख्या देखें तो भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कुछ ज़्यादा का फर्क नहीं है. 30 सीटों के अंतर से आम आदमी पार्टी भाजपा पर हावी है. हालांकि मनोनीत सदस्यों के बाद ये संख्या 18 हो जाएगी. ऐसे में ये संभव है कि भाजपा बाकी की सीटों को मिलाकर और राजनीतिक हेर फेर कर दिल्ली में हार के बाद भी अपना मेयर लेकर आ जाए.
मालूम हो दिल्ली एमसीडी में जो पार्टी जीत कर आएगी, उसका कार्यकाल 5 साल तो होगा लेकिन इसका पार्षद लगातार पांच साल तक मेयर नहीं रह सकता है. मेयर के कार्यकाल को दिल्ली में सिर्फ एक साल के लिए रखा गया है. इतना ही नहीं मेयर का चुनाव भी सीधे तौर पर नहीं होता. जीतकर आए पार्षद द्वारा ही हर साल मेयर चुना जाता है. दिल्ली नगर निगम एक्ट के अनुसार पांच साल के कार्यकाल में कोई भी पार्षद मेयर नहीं बन सकता। रिजर्वेशन नियम के तहत पहला साल महिला पार्षद ही मेयर बनेगी। वहीं तीसरा साल अनुसूचित जाति का कोई पार्षद ही दिल्ली का मेयर बनेगा. इस बीच तीन वर्ष अनारक्षित होंगे यानी इन वर्षों में कोई भी पार्षद इस पद के लिए दावेदारी कर सकेगा.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…