Masood Azhar: नई दिल्ली। आतंकी मसूद अजहर की हर आतंकी हरकत पर हमेशा तालियां बजाने वाले पाकिस्तान ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को चिट्ठी लिखी है। पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान को पत्र लिखकर कहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें। […]
नई दिल्ली। आतंकी मसूद अजहर की हर आतंकी हरकत पर हमेशा तालियां बजाने वाले पाकिस्तान ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को चिट्ठी लिखी है। पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान को पत्र लिखकर कहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें। पाक की इस नई चालबाजी को SCO समिट से जोड़कर देखा जा रहा है।
पाकिस्तान ने मसूद अजहर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अफगानिस्तान को सिर्फ चिट्ठी ही नहीं लिखी है, बल्कि उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी भी साझा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान खुफिया विभाग ने तालिबान को बताया है कि नंगरहार और कुनार इलाकों में मसूद अजहर छिपा हो सकता है।
हिंदुस्तान में आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद हमेशा मसूद अजहर की पीठ थपथपाने वाला पाकिस्तान क्या सच में अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता है, इस बात में सच्चाई कम ही नजर आती है। पाक के इस नए पैंतरे को SCO बैठक से पहले दुनिया की आंखो में धूल झोंकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
पाकिस्तान की चिट्ठी को लेकर कहा जा रहा है कि उसने ये कदम भारत और पश्चिमी देशों के दबाव में उठाया है। इसी साल की शुरूआत में फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स की बैठक में भारत द्वारा 30 प्रमुख आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का पश्चिमी देशों ने समर्थन किया था। पाक का डर है कि भारत एससीओ की बैठक में भी ये मांग उठा सकता है, इसी लिए मजबूरी में उसने ये कदम उठाया है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर 1998 में हुई कंधार विमान हाईजैक का मुख्य साजिशकर्ता है। वो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हमले का भी जिम्मेदार है। इसके साथ ही भारत में हुई कई आतंकी वारदतों का वो मास्टरमाइंड है। बताया जाता है कि मसूद इस वक्त अफगानिस्तान में छिपा हुआ है।
बता दें कि, उज्जबेकिस्तान की राजधावी समरकंद में एससीओ की बैठक होने वाली है। ये 15-16 सितंबर को ये बैठक होगी। बताया जा रहा है कि भारत इस बैठक में आंतक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात उठा सकता है। यही वजह है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को मसूद अजहर की गिरफ्तारी की मांग करने का दिखावा करना पड़ा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना