top news

आखिर आज क्यों नहीं पेश हुआ दिल्ली का बजट, क्या है एलजी, केंद्र और आप का कहना ? जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का बजट आज पेश ना होने पर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने पत्र लिखकर पीएम से गुजारिश की है कि वह दिल्ली का बजट पास कर दें। इससे पहले गृह मंत्रालय ने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए कम राशि का प्रावधान करने और विज्ञापनों पर अधिक खर्च को लेकर दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं दिल्ली के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य को उसका बजट पेश ना करने दिया गया हो।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, दिल्ली में 21 मार्च यानि आज के दिन बजट पेश होना था, लेकिन बजट पेश होने से एक दिन पहले यानि सोमवार को इस पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है 17 मार्च को गृह मंत्रालय ने उप राज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इन सवालों के जवाब दिल्ली सरकार ने अभी तक नहीं दिए है।  जिसके बाद गृह मंत्रालय ने बजट को विधानसभा में पेश करने से रोक दिया।

बताया जा रहा है गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को जिन तीन सवालों के बारे में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था। उनमें राजधानी में बुनियादी ढांचे के लिए कम बजट का प्रावधान करने, विज्ञापन का बजट दोगुना करने और आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण मांगा है। जिसका जवाब अभी तक दिल्ली सरकार ने नहीं दिया है।

मामले पर एलजी ऑफिस का बयान

केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार पर बजट को रोकने के आरोप के बाद उपराज्यपाल के ऑफिस ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया है कि एलजी वीके सक्सेना ने बजट पास कर कुछ नोट्स को जोड़ते हुए 9 मार्च को ही दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार ने फिर बजट को राष्ट्रपति से पास कराने के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया था। जिसके बाद आप सरकार से इन सवालों को पूछा गया है।

केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी

मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि वो प्लीज बजट को ना रोके, आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं ? देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य वो भी देश की राजधानी का बजट रोक दिया गया हो। हम दिल्ली वाले आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।

गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?

बता दें, गृह मंत्रालय ने आप सरकार से बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि आवंटित किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। गृह मंत्रालय ने पूछा कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है। गृह मंत्रालय का कहना है कि आप सरकार ने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए कम राशि का प्रावधान किया है, वहीं विज्ञापनों पर खर्च को बढ़ा दिया गया है। जब तक दिल्ली सरकार इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं देती, तब तक गृह मंत्रालय की तरफ से अनुमोदन को पेंडिंग में रखा जाएगा।

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का बयान

वहीं मामले पर दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को बजट पेश करने से रोक दिया हो। गहलोत ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार यह सब जानबूझकर कर रही है। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 17 मार्च को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बजट पर चिंता जताते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।

बीजेपी ने क्या कहा ?

वहीं मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल अपनी गलतियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर डाल रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल से अरविंद केजरीवाल का झूठ देख रहे है।

बता दें, दिल्ली में बजट पेश करने से पहले गृह मंत्रालय को बजट की मंजूरी मिलने के बाद तारीख निर्धारित करने का नियम है। उपराज्यपाल ने 9 मार्च को ही दिल्ली सरकार को बजट को भेज दिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति से बजट को पास कराने के लिए गृहमंत्रालय ने 17 मार्च को तीन आपत्तियों के साथ ही दिल्ली सरकार को बजट भेज दिया था। लेकिन तीन दिनों तक इन लोगों ने फाइल को दबा कर रखा, इन लोगों की मंशा झूठ बोलने और देश को बदनाम करने की है।

जहां जापान के प्रधानमंत्री देश की संस्कृति को देख रहे हैं और केजरीवाल देश को बदनाम कर रहे है उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल खुद को बेचारा साबित करते रहते है। केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है इसलिए उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए षडयंत्र किया है।

Vikas Rana

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

3 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

4 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

4 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

4 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

5 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

5 hours ago