September 28, 2024
  • होम
  • top news
  • पंजाब में तीन दिनों से 'रेल रोको आंदोलन' क्यों कर रहे हैं किसान? जानें क्या है उनकी मांग…
पंजाब में तीन दिनों से 'रेल रोको आंदोलन' क्यों कर रहे हैं किसान? जानें क्या है उनकी मांग…

पंजाब में तीन दिनों से 'रेल रोको आंदोलन' क्यों कर रहे हैं किसान? जानें क्या है उनकी मांग…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 30, 2023, 11:22 am IST

चंडीगढ़: पंजाब में किसानों के तीन दिन के रेल रोको आंदोलन का आज आखिरी दिन है. राज्य में कई जगहों पर रेल की पटरियों पर अभी भी किसान रेल की पटरियों पर बैठे हुए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट कर दी है. बता दें कि हालिया बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय पैकेज, व्यापक कर्ज माफी और MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

30 सितंबर तक चलेगा आंदोलन

बता दें कि किसानों ने कहा है कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ शनिवार यानी 30 सितंबर तक अपना आंदलोन चलाने वाले हैं. गुरुवार को किसानों ने होशियारपुर, जालंधर, गुरदासपुर, तरन तारन, फिरोजपुर, संगरूर, बठिंडा, पटियाला और अमृतसर समेत राज्य के 17 जगहों से इस आंदोलन की शुरूआत की थी. भारतीय किसान यूनियन (एकता आजाद), आजाद किसान समिति दोआबा, किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी), भारतीय किसान यूनियन (बेहरामके) और भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) समेत कई किसान संगठन इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं.

किसान संगठनों की क्या मांग है?

प्रदर्शन कर रहे किसान बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं. उनकी प्रमुख मांगों में वित्तीय पैकेज, कर्ज माफी और सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी शामिल हैं. किसान नेता गुरबचन सिंह ने कहा कि किसानों और मजदूरों का पूरा कर्ज सरकार को माफ करना चाहिए. इसके साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके परिजनों को 10 लाख रुपये और परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

यह भी पढ़ें-

पंजाब: आज प्रदर्शन का तीसरा दिन, किसानों ने एमएसपी, बाढ़ मुआवजे की मांगों को लेकर “रेल रोको” आंदोलन जारी रखा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन