UPSC Result 2022: कौन हैं यूपीएससी टॉप करने वाली इशिता किशोर? इस कॉलेज से की पढाई

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट जारी हो गया है. UPSC परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है जो CSE 2022 में अव्वल आई हैं. दूसरे स्थान पर भी लड़की ने ही बाजी मारी है और गरिमा लोहिया UPSC परीक्षाओं में दूसरे स्थान की टॉपर रही हैं. इतना ही नहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां ही अव्वल आई हैं जहां तीसरे स्थान पर उमा हरित एन और चौथा स्थान हासिल करने वाली मयूर हजारिका हैं. टॉप फाइव की लिस्ट में पांचवा स्थान भी लड़की ने हासिल किया है जिनका नाम गहना नव्या है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं UPSC परीक्षाओं में अव्वल आने वाली इशिता किशोर।

Union Minister Jitendra Singh congratulates Ishita Kishore, Garima Lohia and Uma Hariti N, the first 3 toppers in UPSC Civil Services Examination 2022 Final.

"A day of celebration also for all the others who have made it," tweets Jitendra Singh pic.twitter.com/z2RNs4HQkg

— ANI (@ANI) May 23, 2023

कौन बना टॉपर?

इशिता किशोर ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में टॉप किया है. इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हुई हैं. उनका नाम कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता रहा है. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत सेUPSC में पहला स्थान हासिल कर ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने कॉलेज का मान भी बढ़ाया है.

लड़कियों ने मारी बाजी

UPSC की रिजल्ट से ये तो साफ़ है कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 5 में तीन लड़किया शामिल हैं. टॉप करने वाली भी लड़की ही है जहां दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने ही रिज़र्व किया है. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के भी शामिल हैं. इसमें पांचवें नंबर के मयूर हजारिका नाम बतौर टॉपर सामने आया है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

Ishita KishoreIshita Kishore NewsUPSC Civil Services Final Result 2022UPSC Civil Services ResultUPSC Civil Services Result 2022UPSC Civil Services Topper nameUPSC CSE Final Result 2022Who is Ishita KishoreWho is UPSC topper Ishita Kishore?इशिता किशोरइशिता किशोर यूपीएससी टॉपरयूपीएससी सीएसई टॉपर इशिता किशोर
विज्ञापन