नई दिल्ली : भारत से पहली मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते पर पुष्टि कर अब एक बार फिर भारत के भगौड़े बिज़नेस मैन ललित मोदी चर्चा में आ गए हैं. हर ओर उनकी और सुष्मिता सेन की ही चर्चा है. अब ये जानना तो जरूरी है कि आखिर वो कौन है जिसे सुष्मिता सेन अपना दिल दे बैठी हैं. बता दें, अभिनेत्री का प्यार इतना भी आसान नहीं है. ललित कुमार मोदी उन तमाम नामों में शुमार हैं जो भारत के भगौड़े उद्द्योगपति कहलाते हैं. जी हां! आज आपको हम बताने वाले हैं कि आखिर ललित मोदी पर ऐसे भी क्या इलज़ाम है कि उन्हें भगौड़ा और फरार जैसे नामों से बुलाया जाने लगा.
ऐसा नहीं है कि ललित मोदी ने हमेशा घोटाला किया. बता दें, भारत में आज सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने ही की थी. साल 2008 से 2010 तक ललित कुमार आईपीएल कमिश्नर के पद पर बने रहे. साल 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन करने का आरोप लगा था. इन आरोपों में यह भी कहा गया कि उन्होंने दो नई टीमों की नीलामी गलत तरीकों से की थी.
दरअसल ललित मोदी ने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था. इस ठेके में से उनपर खुद के लिए कमीशन लेने का आरोप है. ख़बरों की मानें तो ललित मोदी ने इसमें से 125 करोड़ रुपए कमीशन लिया. इतना ही नहीं उन पर कई तरह की गड़बड़ियों को करने का आरोप लगाया गया. इन आरोपों को देखते हुए उन्हें साल 2010 में आईपीएल कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया गया. इसके बाद वह इसी साल यानी 2010 में ही भारत से ब्रिटेन भाग गए. उस समय से आज तक भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.
इतना ही नहीं ललित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. दुनिया ललित मोदी को उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानती है. उनकी बेटी आलिया और बेटा रुचिर भी जिंदगी जीने के अंदाज के मामले में उन्हीं जैसा ही है. इसी कड़ी में कुछ साल पहले रुचिर की नई फरारी कार ने सोशल मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी थी. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे ललित मोदी एक फरार बिज़नेस मैन बनें. अब ललित ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सुष्मिता सेन संग डेटिंग करने की भी पुष्टि कर दी है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…