शिक्षक भर्ती घोटाला : ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता भी हिरासत में

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब ईडी की शिक्षक घोटाला जांच मंत्रियों तक जा पहुंची है. जहां ममता सकरार के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अब उन्हें अपने साथ लेकर ESI जोका मेडिकल अस्पताल से लेकर रवाना हो […]

Advertisement
शिक्षक भर्ती घोटाला : ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, अर्पिता भी हिरासत में

Riya Kumari

  • July 23, 2022 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब ईडी की शिक्षक घोटाला जांच मंत्रियों तक जा पहुंची है. जहां ममता सकरार के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अब उन्हें अपने साथ लेकर ESI जोका मेडिकल अस्पताल से लेकर रवाना हो चुके हैं.

स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया

बता दें, बीते शुक्रवार पार्थ की करीबी और बांग्ला सिनेमा की कलाकार अर्पिता मुख़र्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिसमें ईडी को 20 करोड़ से अधिक कैश का अंबार बरामद हुआ था. इसके बाद से ही शिक्षक घोटाला मामले को लेकर ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ ईडी सक्रीय हो गई है. इसी कड़ी में पार्थ चटर्जी के घर के बाहर भी सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है. आज यानी शनिवार सुबह के वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया था. इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया था. जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल अब मेडिकल के लिए लेकर जाया जा रहा है.

 

जानिए क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला ?

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के खिलाफ ईडी की हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। 2016 में ये भर्ती प्रक्रिया साल शुरू हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से लोगों को भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। कई फेल उम्मीदवारों को लाखों रुपये घूस लेकर पास कराया गया। आरोप है कि इस पूरे घोटाले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।

दिलीप घोष ने भी कसा टीएमसी पर तंज

पश्चिम बीजेपी के नेता और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के लेकर कहा कि अरेस्ट तो होना ही था। हजारों करोड़ का घोटाला जो हुआ है, ये तो केवल कण मात्र है।

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement