नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को एक बार फिर धमकी भरा संदेश मिला है. बीते दिनों (18 मार्च के दिन) उनके मैनेजर को एक धमकी भरा मेल मिला था जो देश के जाने-माने बदमाश गोल्डी बराड़ की ओर से भेजा गया था. इसमें सलमान खान को उससे मिलने के लिए कहा गया था. बता दें, इस धमकी भरे मेल को लेकर रविवार (19 मार्च) को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है और पुलिस सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा चुकी है. लेकिन इस बीच ये जान लेना जरूरी है कि कौन है लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ और क्यों वह सलमान खान के पीछे पड़े हैं.
पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या करने के बाद इस गैंग ने सलमान खान को कई धमकी भरे पत्र दिए हैं. दरअसल ये पूरा मामला काला हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई ने काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी. वह कई बार सार्वजानिक रूप से भी इस बात को कबूल चुका है कि उसका अगला शिकार सलमान खान होंगे. बीते दिनों उसने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी ये बात कही थी. बता दें, बिश्नोई समुदाय काला हिरण को पवित्र मानते हैं और साल 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस हिरण का शिकार किया था.
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ अबतक सैकड़ों मामले दर्ज हैं. वह जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है. इस गैंग की कमान गोल्डी बराड़ और उसका ममेरा भाई सचिन बिश्नोई संभालते हैं. ये दोनों कनाडा में है और वहीं रहकर अपनी गैंग चला रहे हैं. इनके अलावा अनमोल और कनाडा में ऑस्ट्रीया में रहकर विक्रम बराड़ तमाम लेन-देन के मामलों को संभालता है. आज उसके नेटवर्क में हजारों लोग काम कर रहे हैं जिसमें कई कुख्यात शार्प शूटर्स, केरीयर, सप्लायर, रैकी पर्सन, लॉजिस्टिक स्पोट बॉय, शेल्टर मेन और सोशल मीडिया विंग के सदस्य भी हैं. इसी गैंग ने पिछले साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी. और अब ये गैंग लगातार सलमान खान को घेर रही है.
गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है. पुलिस की मानें तो वो पहले से ही जुर्म की दुनिया का बादशाह रहा है जहां साल 2017 से वह कनाडा में रह रहा है. लेकिन कनाडा में रहते हुए भी वह लगातार भारत की आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा. भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ उसका गठजोड़ है जिसने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह कई संगीन वारदातों को अंजाम भी दिया है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…