Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन… बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री

रांची: झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. जमीन और खनन घोटाले में ईडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा सकते हैं. रांची के सियासी गलियारों में कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा तेज है. अगर ऐसा सच में होता है तो […]

Advertisement
Kalpana Soren: कौन हैं कल्पना सोरेन… बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री

Vaibhav Mishra

  • January 30, 2024 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रांची: झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. जमीन और खनन घोटाले में ईडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बिठा सकते हैं. रांची के सियासी गलियारों में कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा तेज है. अगर ऐसा सच में होता है तो कल्पना सोरेन झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. मालूम हो कि इस चर्चा के ज्यादा तूल पकड़ने की बड़ी वजह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शाम 7 बजे सत्ताधारी पार्टियों (JMM, कांग्रेस और आरजेडी) के विधायकों की बुलाई गई बैठक है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में नए सीएम के तौर पर कल्पना सोरेन के नाम की घोषणा हो सकती है.

हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन के बारे में जानें

कल्पना सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं. कल्पना मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. बता दें कि देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. कल्पना अपने पति हेमंत से अधिक पढ़ी-लिखी हैं. जहां हेमंत सोरेन ने इंटरमीडिएट के बाद बीटेक में दाखिला लिया था, लेकिन फिर बीच में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं, कल्पना ने एम.टेक और एमबीए किया है. हेमंत और कल्पना की शादी 7 फरवरी 2006 को हुई थी. फिलहाल कल्पना सोरेन रांची नें एक प्ले स्कूल चलाती हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है.

सोरेन पर कस रहा है ईडी का शिकंजा

गौरतलब है कि रांची के कथित भूमि और खनन घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता की चाबी के बाहर नहीं जाने देना चाहते हैं. माना जा रहा है कि आज शाम होने वाली बैठक में सोरेन अपनी पत्नी कल्पना का नाम सीएम के तौर पर सामने रख सकते हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Advertisement