Inkhabar logo
Google News
कौन थे बालासाहेब को हिलाने वाले शिंदे के गुरु आनंद दीघे? जिनके आशीर्वाद से रिक्शेवाला बना सीएम

कौन थे बालासाहेब को हिलाने वाले शिंदे के गुरु आनंद दीघे? जिनके आशीर्वाद से रिक्शेवाला बना सीएम

मुंबई : महाराष्ट्र की पूरी सियासत को हिला कर रख देने वाले एकनाथ शिंदे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. सीएम शिंदे का राजनीतिक सफर काफी उतार चढ़ाव से गुज़रा. जहां उन्होंने शिवसेना से बगावत की और भाजपा से हाथ मिलाया. पर क्या आप जानते हैं कि आज खुद को असल शिवसेना बताने वाले और बालासाहेब के गुणगान गाने वाले एकनाथ किसके शिष्य हैं? उन्हें राजनीति से किसने जोड़ा? क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि एकनाथ के जीवन में कौन उन्हें एक रिक्शेवाले से सीएम की कुर्सी तक लेकर आया? महाराष्ट्र की राजनीति में आनंद दीघे वो नाम है जिससे किसी समय में बालासाहेब भी कांपा करते थे. महाराष्ट्र के बदलते बिगाड़ते समीकरण के बीच ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन थे आनंद दीघे।

 

क्या हिंदुत्व है शिवसेना का आधार?

शिवसेना की स्थापना वर्ष 1966 में बाल ठाकरे ने की थी. उस समय इस पार्टी का मकसद सरकारी नौकरियों में मराठी समुदाय के लोगों को प्राथमिकता दिलावाना था. इसके अलावा महाराष्ट्र में मराठी भाषा का प्रचार प्रसार करना और मराठी संस्कृति को बढ़ावा देना भी इस पार्टी का मकसद रहा. हिन्दुत्व की विचारधारा को शिवसेना ने 1980 के दशक में प्राथमिकता दी. इसका सीधा मतलब शिवसेना की स्थापना के समय हिन्दुत्व पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा नहीं था. लेकिन 1980 के दशक में बाल ठाकरे हिन्दुत्व और क्षेत्रवाद को मिला दिया जिससे शिवसेना महाराष्ट्र में हिन्दुत्व की सबसे बड़ी ब्रैंड ऐम्बेस्डर बन गई.

हालांकि बाल ठाकरे ने कभी भी जीवित रहते हुए सरकार में कोई पद हासिल नहीं किया और ना ही अपने परिवार से किसी को सरकार में आने दिया. लेकिन वर्ष 2012 में बाल ठाकरे की मृत्यु के बाद शिवसेना का विकास एक पारिवारिक पार्टी के रूप में हुआ. उद्धव ठाकरे ने साल 2019 में आए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और NCP के साथ गठबंधन करके राज्य के मुख्यमंत्री बन गए और अपने बेटे आदित्य ठाकरे को भी सरकार में मंत्री बना दिया यही एक सबसे बड़ा कारण था कि लोगों में पार्टी के प्रति परिवारवाद की भावना पैदा हो गई.

शिंदे को राजनीति में लाए आनंद दीघे

एकनाथ शिंदे ने जब शिवसेना से खुदको जोड़ा तब उनकी सबसे पड़ी प्रेरणा बाल ठाकरे नहीं बल्कि तब के कद्दावर नेता आनंद दीघे थे. आनंद दीघे से प्रभावित होकर शिंदे ने शिवसेना ज्वॉइन की थी. एकनाथ सबसे पहले शिवसेना शाखा प्रमुख और फिर ठाणे म्युनिसिपल के कॉर्पोरेटर चुने गए. इस बीच उनका निजी जीवन भी दुखों से भरा नज़र आया. एक दौर उनके जीवन में ऐसा आया कि उस वक्त वो बुरी तरह टूट गए. इस दौर को उन्होंने अपने जीवन का काला दौर बताया है. उस समय जब उनका पूरा परिवार बिखर गया था. शिंदे के बेटा-बेटी की मौत वह घटना थी जिसके बाद शिंदे ने राजनीति छोड़ने तक का फैसला कर लिया था. हालांकि इस बुरे दौर में भी उन्हें आनंद दीघे ने उन्हें सही राह दिखाई और राजनीति में सक्रिय रहने को कहा.

शिंदे ने खोया परिवार

घटना 2 जून 2000 की है. जब एकनाथ शिंदे ने अपने 11 साल के बेटे दीपेश और 7 साल की बेटी शुभदा को खो दिया था. एकनाथ अपने बच्चों के साथ सतारा गए थे. बोटिंग करते हुए उनका परिवार एक्सीडेंट का शिकार हो गया. शिंदे के दोनों बच्चे उनकी आंखो के सामने डूब गए. बता दें, उस समय शिंदे का तीसरा बच्चा श्रीकांत सिर्फ 14 साल का था.

दीघे के नाम पर कांपते थे बाला साहब ठाकरे

आनंद दीघे के राजनीतिक कद का अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में बाला साहब ठाकरे भी उनसे घबराते थे. बाला साहेब को लगने लगा था कि कहीं वे पार्टी से बड़े नेता न बन जाएं. बहरहाल ठाणे में तो दीघे के सामने किसी राजनीतिक हस्ती की कोई बिसात ही नहीं थी.

शिंदे को मिली दीघे की राजनीतिक विरासत

कुछ समय बाद ही दीघे की भी अचानक मौत हो गई. 26 अगस्त 2001 को एक हादसे में आनंद दीघे इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मृत्यु को आज भी कई लोग हत्या मानते हैं. दीघे की मौत के बाद शिवसेना का ठाणे क्षेत्र में खाली हो गया और इस वजह से पार्टी का वर्चस्व कम होने लगा. लेकिन समय रहते पार्टी ने इसकी भरपाई भी कर ली. शिंदे को ठाणे की कमान सौंप दी. शिंदे शुरुआत से ही दीघे के साथ जुड़े हुए थे इसलिए वह वहाँ कि जनता से परिचित भी थे.

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Tags

anand deegheanand deeghe guru of eknath shindecm eknath shindeeknath shindeeknath shinde bjpeknath shinde bjp newseknath shinde campeknath shinde cmeknath shinde latest newseknath shinde liveeknath shinde maharashtraeknath shinde maharashtra cmeknath shinde mumbaieknath shinde new cm maharashtraEknath Shinde Newseknath shinde news liveeknath shinde next cmeknath shinde partyEknath Shinde vs uddhav thackeraymaharashtra new cm eknath shindewho is ananad deeghewho is eknath shinde
विज्ञापन