मैनपुरी : इस बार मैनपुरी की लोकसभा सीट पर भाजपा ने रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. रघुराज शाक्य का नाम सामने आने के बाद से ही उनकी चर्चा तेज हो गई है. जहां रघुराज को अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव का करीबी भी बताया जा रहा है. अब रघुराज समाजवादी पार्टी की विरासत कही जाने वाली लोकसभा सीट पर डिंपल यादव को चुनौती देंगे. उपचुनाव में उनकी एंट्री ने मैनपुरी उपचुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर रघुराज शाक्य कौन हैं?
मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य समाजवादी पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं. सपा से वह साल 1999 और 2004 में सांसद भी रहे. रघुराज शाक्य इटावा के रहने वाले हैं. साल 2012 में सपा के टिकट से उन्होंने विधायक चुनाव जीता. शाक्य वोटर्स में उनकी अच्छी पैठ है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीवार बनाया है.
रघुराज अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी बताए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रघुराज प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले रघुराज शाक्य ने सपा का साथ छोड़कर प्रसपा का दामन थाम लिया था. उस दौरान उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने प्रसपा से इस्तीफ़ा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था.
2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर इटावा सदर से दावेदारी पेश की थी. हालांकि अब बीजेपी ने सपा के खिलाफ जातिगत आंकड़ों को साधने के लिए इस सीट पर रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, मैनपुरी में यादव के करीब 4.25 लाख वोट हैं, जबकि शाक्य 3.25 लाख है. इस सीट से किसी शाक्य उम्मीदवार को उतारने को लेकर भाजपा कब से मंथन कर रही थी. दूसरी ओर शाक्य वोटर्स को रिझाने के लिए सपा ने मैनपुरी में आलोक शाक्य पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना जिलाध्यक्ष बनाया है.
G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन
Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…