Inkhabar logo
Google News
रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

नई दिल्ली: बुधवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले उनके और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनसे नौकरी घोटाले को लेकर पूछताछ भी की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बालाजी एक कार के अंदर लेटर रो रहे हैं और पुलिस उन्हें पीछे से खींच रही है.

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार से ही ED ने उनके आवास पर छापेमारी शुरू कर दी थी जो 24 घंटे चली. इसके बाद पूछताछ हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी बुधवार को हुई जिसकी सूचना उन्हें आज 1.30 बजे दी गई. सूचना मिलते ही उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद बालाजी को चेन्नई स्थित ओमानदुरार सरकारी अस्पताल भेजा गया. इस दौरान जब जांच एजेंसी उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी तो वह रोते हुए दिखाई दिए. वह एंबुलेंस में अपनी आंखों पर हाथ रखकर बुरी तरह रो रहे थे जिस दौरान उनके समर्थकों ने ED के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

हालांकि इसके बाद DMK नेता को पकड़क पुलिस ने स्ट्रेचर पर लेटाया. जानकारी के अनुसार उन्हें ICU में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उनके ECG में बदलाव देखा था. दूसरी ओर वी सेंथिल बालाजी की पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के बाद मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट में जस्टिस जे निशा बानू और डी भारत चक्रवर्ती की पीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई है. सेंथिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जिसके तहत वह 28 जून तक रिमांड पर रहेंगे.

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने फिलहाल तमिलनाडु के मंत्री को बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने उनके दिल में तीन ब्लॉक देखे हैं. इसके बाद तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, चेन्नई ने मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी किया. बुलेटिन में लिखा है, ‘राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की आज कोरोनरी एंजियोग्राम हुई, जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी जाती है.’

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Tags

congressmallikarjun khargeModi GovtV Senthil Balaji ArrestWho is Balaji whose arrest made the opposition BJP an attacker?कांग्रेसमल्लिकार्जुन खjगेमोदी सरकारवी सेंथिल बालाजी गिरफ्तार
विज्ञापन