नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवरा (31 जनवरी) को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष किन मुद्दों को लेकर केंद्रित रहेगा. उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष चीन के साथ मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और सीमा विवाद के मुद्दों को उठाएगा. […]
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवरा (31 जनवरी) को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष किन मुद्दों को लेकर केंद्रित रहेगा. उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष चीन के साथ मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और सीमा विवाद के मुद्दों को उठाएगा. बता दें, मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है. हालांकि इस सत्र में खड़गे मौजूद नहीं रहे.
मीडिया से बातचीत के दौरान खड़गे ने कहा,”खराब मौसम के कारण यहां देर से पहुंचे। “हम राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण में भाग लेना चाहते थे. इसके लिए हम माफ़ी मांगते हैं. सदन के बजट सत्र में हम महंगाई, बेरोजगारी और चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दों को उठाएंगे।” इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख ने बताया कि विपक्ष सरकारी बैंकों द्वारा कुछ पूंजीपतियों को बड़ी मात्रा में ऋण देने का मुद्दा उठाएगी।
खड़के ने आगे बताया कि “हमने उन मुद्दों को उठाने का फैसला किया है जो हमारे अनुसार देश की भलाई के लिए नहीं हो रहे हैं. हम उन पर सवाल पूछ रहे हैं लेकिन सरकार उन पर पहल नहीं कर रही है. जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक चला गया है उस नेता (राहुल गांधी) को बधाई देने के बजाय, वे (केंद्र) केवल उसे कोस रहे हैं. यह इस बात को दर्शाता है कि वे किसी का भला नहीं चाहते हैं.”
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि अन्य संसद सदस्यों (सांसदों) के साथ पार्टी प्रमुख और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएं। क्योंकि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर से उड़ानें देरी से चल रही हैं.
1-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार के लगभग 9 वर्षों में भारत के लोगों ने अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखे हैं। सबसे बड़ा परिवर्तन तो यह हुआ है कि आज हर भारतवासी का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है।
2-संसद में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक, LOC से लेकर LAC तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, धारा 370 हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार की पहचान एक मजबूत और निर्णायक सरकार की रही है।
3-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है। बीते कुछ सालों में मेरी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि अनेक मूल सुविधाएं आज या तो शत-प्रतिशत आबादी तक पहुंच गई हैं या फिर उस लक्ष्य के काफी निकट हैं।
4-अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं। ये छोटे किसान, दशकों से सरकार की प्राथमिकता से वंचित रहे थे। इन्हें अब सशक्त और समृद्ध करने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है।
5- राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा कि जो भारत कभी अपनी समस्याओं के लिए दूसरों पर निर्भर रहता था, वह आज दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बना हुआ है। हमारे लिए ये युग निर्माण का अवसर है। हमें एक ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और जो अपने मानवीय दाायित्व को पूरा करने में समर्थ हो, जिसमें गरीबी न हो जिसका मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त हो।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार