Advertisement

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बाली की G20 मीटिंग में क्या बात हुई थी?

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में पिछले साल जी-20 की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं के इस मुलाकात ने देश-विदेश की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बीच अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इस […]

Advertisement
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बाली की G20 मीटिंग में क्या बात हुई थी?
  • July 28, 2023 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में पिछले साल जी-20 की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं के इस मुलाकात ने देश-विदेश की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस बीच अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इस समिट में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच क्या बात हुई थी?

दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?

विदेश मंत्रालय ने आज (28 अप्रैल) को बताया कि पिछले साल बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में एक रात्रि भोज के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाए रखने के लिए बातचीत की.

डोभाल और वांग यी की हुई मुलाकात

बता दें कि अभी हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के राजनयिक वांग यी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत के दौरान शी जिनपिंग और पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण आम सहमति पर पहुंच गए थे. चीनी विदेश मंत्रालय के दावे के बाद अब भारत के विदेश मंत्रालय इसे लेकर बयान जारी किया है.

Advertisement