top news

किसी के पेट से नहीं जन्में तो हमारी क्या गलती?- अजित पवार का चाचा शरद पर बड़ा हमला

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच महासंग्राम जारी है. शरद पवार से बगावत कर एनडीए में शामिल होने वाले भतीजे अजित पवार ने आज चाचा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हम किसी के पेट से नहीं जन्में तो इसमें हमारी क्या गलती है? मुझे हमेशा जो जिम्मेदारी दी गई, उसे मैंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाया. इसके साथ ही अजित ने कहा कि नौकरी में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है, भाजपा में 75 साल है, आप (शरद पवार) 83 साल के हो गए हैं लेकिन रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मैंने कहा था कि आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं सब संभालूंगा. लेकिन आपने यह नहीं किया. क्या वरिष्ठों को ऐसा करना चाहिए? वरिष्ठों को कहीं न कहीं रूक जाना चाहिए.

2004 में हमने सीएम पद कांग्रेस को दिया

एमईटी कॉलेज में अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि साल 2004 में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, लेकिन उस वक्त कांग्रेस को मुख्यमंत्री का पद दे दिया गया. अगर सीएम पद कांग्रेस को नहीं दिया जाता तो महाराष्ट्र में एनसीपी का भी सीएम होता.

2017 में BJP से गठबंधन तय हो गया था

अजित पवार ने आगे कहा कि साल 2017 में भी हमारी मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई थी. छगन भुजबल और जयंत पाटिल के कहने पर मैं और कई न्य लोग वहां गए थे. बीजेपी नेताओं के साथ हमारी लंबी चर्चा हुई थी. हमारे बीच कैबिनेट पोर्टफोलियो आवंटन और मंत्रियों के पदों को लेकर भी चर्चा हुई थी. लेकिन बाद में हमारी पार्टी के बड़े नेताओं ने कदम पीछे खींच लिए.

राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने ये कहा

इस मीटिंग में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो हमें भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम भाजपा गठबंधन में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में शामिल हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है. लेकिन आज वह संयुक्त विपक्ष के हिस्सा बने हुए हैं

विपक्षी महाबैठक देख मुझे हंसी आ गई थी

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैं शरद पवार के साथ पटना में हुई संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था. वहां मैंने जो दृश्य देखा उसे देखकर मेरा हंसने का मन हुआ. उस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियां थी, उनमें से 7 दलों के पास सिर्फ 1 लोकसभा सांसद हैं. उनमें से भी एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 लोकसभा सांसद हैं. इसके बाद भी वे दावा कर रहे हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव लाएंगे. प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि हमने एनडीए में शामिल होने का फैसला देशहित और पार्टी के हित के लिए लिया है. यह व्यक्तिगत लाभ के लिए लिया गया फैसला नहीं है.

महाराष्ट्र: मुंबई के MET बांद्रा में अजित पवार गुट का शक्ति प्रदर्शन, 42 NCP विधायकों के समर्थन का दावा

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

बार-बार नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, बिना राशन कार्ड जानें कैसे मिलेगा राशन

सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…

7 minutes ago

51 गत्ते भरकर नेहरू ने भेजी थी एडविना को चिट्ठियां, सोनिया ने दबा कर रखी; सामने आ गई तो हो जाएगा बवाल

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…

19 minutes ago

बॉलीवुड स्टार्स ने जाकिर हुसैन को कुछ इस अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, कहा- बच्चों जैसी मुस्कराहट

दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…

32 minutes ago

दरिंदा तब तक करता रहा बलात्कार जब तक जान नहीं चली गई, हैवानियत की ये घटना रूह कंपा देगी

गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…

52 minutes ago

जल्द शुरू हो रही Flipkart की Big Saving Sale, मिलेगा 50% ऑफ

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…

58 minutes ago