Advertisement

पिता की सीख…PM मोदी पर तंज, तीन पन्नों के इस्तीफे में सिसोदिया ने क्या लिखा?

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता इस समय CBI की रिमांड पर हैं. रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था इसके बाद कोर्ट ने उन्हें […]

Advertisement
पिता की सीख…PM मोदी पर तंज, तीन पन्नों के इस्तीफे में सिसोदिया ने क्या लिखा?
  • February 28, 2023 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता इस समय CBI की रिमांड पर हैं. रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इसी बीच उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया दूसरी ओर सीएम केजरीवाल ने भी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया. उन्होंने तीन पन्नों में अपना इस्तीफा दिया है जिसमें सिसोदिया ने अपने पिता से लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

 

सिसोदिया के इस्तीफे में क्या?

अपने तीन पन्नों के इस्तीफे में सिसोदिया लिखते हैं- दिल्ली के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि बीते 8 साल में मैंने दिल्ली सरकार के मंत्री के तौर पर ईमानदारी से काम किया. मेरे स्वर्गीय पिता ने हमेश मुझे ईमानदारी और निष्ठा की शिक्षा दी थी. आगे लिखा है कि ‘जब मैं छठवीं कक्षा में पढ़ता था तो मेरे पिता ने मुझे भगवान कृष्ण की एक बेहद सुंदर तस्वीर फ्रेम करवाकर दी थी. यह तस्वीर मेरे बिस्तर के सामने लगाई गई थी. जिसके नीचे लिखा था- अपने काम को ईमानदारी और निष्ठा से पूर्ण करना ही सच्ची कृष्ण पूजा है.

आरोप झूठे हैं


उन्होंने लिखा- ऐसे लालन-पालन की बदौलत आज मेरे संस्कार में ईमानदारी और निष्ठा हैं. दुनिया की कोई ताकत मुझे बेईमान नहीं बना सकती और न ही मेरी निष्ठा कम कर सकती है. मैं खुद चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकता इसलिए यह बहुत दुखद है कि 8 साल तक लगातार ईमानदारी और सत्य निष्ठा से काम करने के बाद मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं. ये सभी आरोप झूठे हैं और ये आरोप अरविंद केजरीवाल की सच्चाई की राजनीति से घबराए हुए कायर और कमजोर लोगों की साजिश है.

जेलों से नहीं डरता हूं

सिसोदिया ने आगे लिखा कि मेरे ऊपर कई सारे FIR किए गए हैं और कई करने की भी तैयारी है. इन लोगों ने मुझे बहुत डराया धमकाया लेकिन मैं इनके आगे नहीं झुका तो आज इन्होने हमें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. मैं इनकी जेलों से नहीं डरता हूं. मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा ‘इन्होंने मेरे खिलाफ जितने भी आरोप लगाए हैं, वक्त के साथ इन सभी आरोपों की सच्चाई सामने आ जाएगी. और साबित हो जाएगा कि ये सभी आरोप झूठे हैं. इन्होने मुझे जेल में डाल ही दिया है तो मेरी इच्छा है कि मैं अब मंत्री पद पर न रहूं. इस पत्र के जरिए मैं अपना त्यागपत्र आपको प्रस्तुत कर रहा हूं. मेरा त्यागपत्र स्वीकार कर मुझे मंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करें.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement