Advertisement
  • होम
  • top news
  • पाकिस्तान: आवाम से क्या बोले प्रधानमंत्री इमरान खान, जाने संबोधन की 10 बड़ी बातें

पाकिस्तान: आवाम से क्या बोले प्रधानमंत्री इमरान खान, जाने संबोधन की 10 बड़ी बातें

पाकिस्तान: नई दिल्ली, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion के कुछ घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित किया. इमरान खान ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर खूब बरसे और पाकिस्तान की आवाम से भावनात्मक अपील भी की. इस दौरान पाक प्रधानमंत्री (Imran Khan) ने भारत के […]

Advertisement
पाकिस्तान की आवाम को प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन
  • April 9, 2022 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पाकिस्तान:

नई दिल्ली, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion के कुछ घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित किया. इमरान खान ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर खूब बरसे और पाकिस्तान की आवाम से भावनात्मक अपील भी की. इस दौरान पाक प्रधानमंत्री (Imran Khan) ने भारत के लोगों की तारीफ भी की।

आइए जानते है प्रधानमंत्री इमरान के राष्ट्र के नाम संबोधन की 10 बड़ी बातें

1- इमरान खान ने पाकिस्तान की शीर्ष अदालत के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले की इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे इससे मायूसी हुई है।

2- पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बाहरी मुल्क साजिश करके हमारी सरकार को गिराता है. सुप्रीम कोर्ट को कम से कम एक बार उस साजिश वाले दस्तावेज को जरूर देखना चाहिए था, वे देख लेते तो पता चल जाता कि हम सच बोल रहे है या झूठ।

3- भारत की जनता को स्वाभिमानी बताते हुए इमरान ने कहा कि भारत की कौम एक खुद्दार कौम है. किसी भी महाशक्ति (Super Power) के पास भारत की विदेश नीति में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

4- सुपर पावर भारत के खिलाफ कुछ नहीं कर सकता है, मैं भी ऐसा ही सोचता हूं. अपने लोगों की कुर्बानी मैं नहीं कर सकता हूं।

5- इमरान ने कहा कि उनको भारत में बहुत इज्जत और प्यार मिला है और वो किसी और की तुलना में भारत को ज्यादा जानते है।

6- पाकिस्तान की मीडिया पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री इमरान ने कहा कि मीडिया में पैसा चल रहा है और मीडिया सरकार को बुरा बताकर जश्न मना रही है।

7- अमेरिका पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि अमेरिकी लोगों को पता है कि विदेश में मेरी कोई जायदाद नहीं है. इसीलिए वो अब विपक्ष का इस्तेमाल कर मुझे हटाने की कोशिश कर रहे है।

8- पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में खुलेआम नेताओं को खरीदा जा रहा है. पाकिस्तान के बच्चे-बच्चे को पता है कि भेड़ बकरियों की तरह नेताओं को खरीदा जा रहा है. पाकिस्तान का लोकतंत्र (Democracy) मजाक बन गया है।

9- अमेरिका पर पाकिस्तान को युद्ध में धकेलने का आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि डॉलर्स के लिए हमनें अपने 80 हजार लोगों को युद्ध में गवां दिया।

10- पाकिस्तान की युवा आबादी की बात करते हुए इमरान ने कहा कि जिस कौम की 60 फीसदी आबादी युवा हो, उसके फ्यूचर को अगर हम गाइड नहीं कर सकते है तो समझो देश की लीडरशिप सही नहीं है।


Advertisement