पटना: इस समय बिहार की सियासत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे से गरमाई हुई है. अब तक RJD के कई बड़े नेता धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दे चुके हैं. इसी कड़ी में तेजप्रताप के बयान से सियासत तेज हो गई है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कुछ कहा है.
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, आजादी की लड़ाई के बाद सबकी सहमति से संविधान बना। राष्ट्रपिता द्वारा किए गए नामकरण को सभी को स्वीकार करना चाहिए…जो (बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री) लोग बोल रहे हैं क्या उनका उस समय जन्म हुआ था? हम सब राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को मानते हैं। हम उसी के आधार पर काम कर रहे हैं. बता दें, नीतीश कुमार ने ये बयान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कथित बयान “बिहार में ‘हिंदू राष्ट्र’ की आग भड़केगी” को लेकर दिया है.
खुले तौर पर RJD ने बाबा बागेश्वर धाम पर कुछ भी कहने से बचने की रणनीति अपनाई है. इस रणनीति की एक बड़ी वजह है बाबा बागेश्वर के श्रद्धालु. बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए जितने श्रद्धालु आए जिसका अंदाजा खुद आयोजकों को भी नहीं था. इसी भीड़ ने RJD को सकते में डाल दिया है. अब इस मामले को RJD कोर कमेटी ने ज्यादा तूल ना देने की रणनीति बनाई है. जहां खुद लालू प्रसाद यादव इसके खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते दिखे. सुरेंद्र यादव और चंद्रशेखर यादव को भी इस मामले में कोई भी बयान देने से बचने की सलाह दी गई है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…