Advertisement
  • होम
  • top news
  • पश्चिम बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में CBI का एक्शन

पश्चिम बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में CBI का एक्शन

पश्चिम बंगाल: कोलकाता। सीबीआई ने आज पशु तस्करी केस में बड़ा ऐक्शन लेते हुए टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह सीबीआई की टीम बीरभूम स्थित अनुब्रत मंडल के घर पर पहुंची। बता दें कि अनुब्रत मंडल बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष हैं। ऐसे में अब उनकी गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में CBI का एक्शन
  • August 11, 2022 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता। सीबीआई ने आज पशु तस्करी केस में बड़ा ऐक्शन लेते हुए टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह सीबीआई की टीम बीरभूम स्थित अनुब्रत मंडल के घर पर पहुंची। बता दें कि अनुब्रत मंडल बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष हैं। ऐसे में अब उनकी गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले से ही मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से ममता बैकफुट पर हैं।

जांच में नहीं कर रहा था सहयोग

बताया जा रहा है कि इससे पहले सीबीआई ने अनुब्रत को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वो अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद फिर सीबीआई ने मंडल को बुधवार को बुलाया था। वो सीबीआई जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा था। जिसके बाद आखिर सीबीआई ने मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक वो चकमा देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था।

बीमारी का बना रहा था बहाना

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीबीआई टीम जब अनुब्रत मंडल के घर पहुंची तो सामने का मुख्य दरवाजा नहीं खोला गया। सीबीआई की टीम को कुछ देर बाहर खड़ा ही रखने बाद अंदर आने दिया गया। जिसके बाद सीबीआई की टीम पीछे के गराज के रास्ते से घर में दाखिल हुई। टीम में सात लोग मौजूद थे। अनुब्रत मंडल को गो तस्करी के आरोप में सीबीआई ने इसी हफ्ते में दो बार समन भेजा था, लेकिन वो बीमारी का बहाना बताकर एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हो रहा था।

मुख्यमंत्री ममता का है करीबी

बता दें कि हाल ही में सीबीआई ने मंडल के करीबी सहयोगियों के कोलकाता और बीरभूम स्थित 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई की छापेमारी में 17 लाख रुपये कैश और 10 मोबाइल फोन समेत कई चीजें बरामद हुई थी।इस दौरान सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे। बाताया जाता है कि अनुब्रत मंडल 1998 में टीएमसी की स्थापना के बाद से ही पार्टी में है और वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी करीबी है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement