कोलकाता। रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुए हिंसा को लेकर ममता सरकार घिरी हुई है। एक तरफ राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं अब राज्यपाल सीवी आनंनद ने सख्ती दिखाते हुए इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी को कानून व्यवस्था बनाए रखने और शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। हावड़ा हिंसा पर केंद्र सरकार की भी नजर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद को फोन कर स्थिति के बारे में जानकारी ली है।
हावड़ा हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी के जुलूसों पर हमले की घटनाओं को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर NIA जांच की मांग की है। शुभेंदु ने इस घटना के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि जुलूस को लेकर पुलिस की कोई परमिशन नहीं थी। ये जुलूस सिर्फ अपना दम दिखाने के लिए किया गया था। बीजेपी राज्य में तनाव पैदा करना चाहती है।
बता दें कि, रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा के काजीपाडा इलाके में शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गया। शोभायात्रा के दौरान आगजनी और पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई। उपद्रवियों ने कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही कई कारों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी। फिर शुक्रवार को भी यहां पत्थरबाजी हुई, हालांकि अब पुलिस बल की तैनाती के बाद इलाके में स्थिति शांति पूर्ण है। हिंसा की घटनाओं में शामिल 35 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद अब पश्चिम बंगाल में हावड़ा और दो पुलिस कमिश्नरेट इलाकों में इंटरनेट की सुविधा को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। किसी भी अफवाह को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं, काजीपाडा इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि बजरंग दल और अन्य संगठनों के साथ ही बीजेपी के लोग भी हथियारों के साथ इस हिंसा में शामिल थे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…