PM Modi’s Virtual Meeting News नई दिल्ली: PM Modi’s Virtual Meeting कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में 2 घंटे लंबे इंतजार के बाद भी ममता बनर्जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस कारण ममता बनर्जी पीएम मोदी से नाराज हो […]
नई दिल्ली: PM Modi’s Virtual Meeting कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में 2 घंटे लंबे इंतजार के बाद भी ममता बनर्जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस कारण ममता बनर्जी पीएम मोदी से नाराज हो गयी है. दिन प्रतिदिन केंद्र और वेस्ट बंगाल की सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राज्य सचिवालय ने बताया कि वक्ताओं की सूची में ममता का नाम शामिल नहीं था, यही कारण है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला. ये बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में आजादी के अमत महोत्सव को लेकर हुई थी.
ममता इसलिए नाराज है क्योंकि ऐसी वाकया एक बार पहले भी हो चुका है. पहले कोरोना को लेकर 10 राज्यों के सीएम के साथ बैठक हुई थी तब भी उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया था. बैठक के बाद उन्होंने पीसी कर कहा कि सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को बोलने का मौका दिया गया.
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से ममता का मोदी सरकार के साथ टकराव चल रहा है. इस बार हुए बंगाल चुनाव में बीजेपी और टीएमसी में हिंसात्मक झड़पें हुई थी. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी बीजेपी के विपक्षियों को एक साथ कर अलग मोर्चा बनाने में जुटी हुई है.