पश्चिम बंगाल: हावड़ा जा रहे BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार गिरफ्तार, देर रात हुए रिहा

पश्चिम बंगाल: कोलकाता। हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके में जा रहे पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार को कोलकाता पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन्हें निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। जब वे हावड़ा विरोध स्थल की तरफ़ जा रहे थे। बता दें कि हावड़ा में प्रशासन ने धारा […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: हावड़ा जा रहे BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार गिरफ्तार, देर रात हुए रिहा

Vaibhav Mishra

  • June 12, 2022 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता। हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके में जा रहे पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार को कोलकाता पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन्हें निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। जब वे हावड़ा विरोध स्थल की तरफ़ जा रहे थे। बता दें कि हावड़ा में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है। इसके बाद देर रात पुलिस ने राज्य भाजपा प्रमुख को रिहा कर दिया।

हावड़ा में धारा 144 लागू

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को हावड़ा में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके धारा 144 लगा दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति और राजनेता का हिंसा प्रभावित इलाके में जाना मना है।

CM ममता ने बीजेपी को घेरा

इससे पहले हिंसा पर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं।

बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे ?

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं। लेकिन उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी का गुनाह अब लोग भुगतेंगे?

कल फिर हुई पत्थरबाजी

नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ को तितर-बितर किया। जानकारी के मुताबिक ताजा घटनाक्रम हावड़ा के पंचला बाजार का है। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई।

इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड

बता दें कि कल जुमे की नमाज के बाद कोलकाता में भारी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग को भी बंद कर दिया। जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगइल स्टेशन पर उग्रवादी भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू किया। इस वजह से पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई। वहीं, हिंसा को देखते हुए 13 जून तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

ढाका में भी प्रदर्शन

गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी अब नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार का भी घेराव किया। बताया जा रहा है कि ढाका में 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement