पश्चिम बंगाल: राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि केके की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हिंदी जगत के 53 साल के केके ने हिंदी में 200 से अधिक गाने गाए […]
पश्चिम बंगाल: राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि केके की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हिंदी जगत के 53 साल के केके ने हिंदी में 200 से अधिक गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. केके के इस तरह अचानक चले जाने से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां हैरान रह गईं.
केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/0rh3iWPmPL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि ‘केके एक प्रतिभाशाली गायक थे, उनके असामयिक निधन से भारतीय संगीत को बहुत बड़ी क्षति हुई है. अपनी आवाज से उन्होंने संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.
KK was a very talented and versatile singer. His untimely demise is very saddening and a huge loss to Indian music. With his gifted voice, he has left an indelible impression on the minds of countless music lovers. My deepest condolences to his family and fans. Om Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2022
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति”
Extremely sad and shocked to know of the sad demise of KK. What a loss! Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 31, 2022
गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ”मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक शानदार व्यक्ति थे.” पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा ”कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, ओम शांति.
टेलीविजन शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने सिंगर केके की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ”मेरे जैसे हर संगीत प्रेमी के लिए यह चौंकाने वाला है. भगवान क्या हो रहा है. जीवन इतना अप्रत्याशित है. ओम शांति.”
मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ”हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाली क्षति और बेहद दुखद घटना. विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे बीच केके सर नहीं रहे… क्या हो रहा है.
यह भी पढ़ें :