नई दिल्ली। पिछले कुछ सप्ताह से पर्वतीय राज्यों के साथ ही उत्तरी और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकतम औन न्यूनतम तापमान औसत से कम होने के कारण गलन से राहत नहीं मिल रही है। इसके अलावा घने कोहरे ने जीना मुहाल कर रखा है। कोहरे की वजह […]
नई दिल्ली। पिछले कुछ सप्ताह से पर्वतीय राज्यों के साथ ही उत्तरी और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकतम औन न्यूनतम तापमान औसत से कम होने के कारण गलन से राहत नहीं मिल रही है। इसके अलावा घने कोहरे ने जीना मुहाल कर रखा है। कोहरे की वजह से रेल और सड़क के साथ ही हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। इन सबके बीच मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे तथा ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को घना से बहुत घना कोरा छाया रहेगा। इन राज्यों के लोगों को आने वाले 5 दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। मतलब ये कि इन राज्यों के लोगों को इस पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम काफी खराब रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। इसको देखते हुए आईएमडी ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि ठंड और घने कोहरे ने पहले से ही लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।