Advertisement
  • होम
  • top news
  • Weather Update: दिल्लीवासी हो जाएं खुश… आज गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Update: दिल्लीवासी हो जाएं खुश… आज गर्मी से मिलेगी राहत

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में तो कमी आई है लेकिन उमस ने दिल्लीवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि दिल्लीवासियों को सोमवार को इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. रविवार की सुबह राजधानी के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई थी जिससे […]

Advertisement
Weather Update: दिल्लीवासी हो जाएं खुश… आज गर्मी से मिलेगी राहत
  • June 19, 2023 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में तो कमी आई है लेकिन उमस ने दिल्लीवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि दिल्लीवासियों को सोमवार को इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. रविवार की सुबह राजधानी के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई थी जिससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन उमस बढ़ गई.

राजधानी में होगी बूंदाबांदी

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. जहां IMD ने सोमवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 27 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई है. रविवार की ही तरह सोमवार को भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

कमजोर पड़ गया बिपरजॉय

रविवार की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दर्ज़ किया गया जो 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये तापमान इन समय का सामान्य तापमान है जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सिय रहा. बीते दिन राजधानी के रिज, मुंगेशपुर, नजफगढ़ और पूसा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई. प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने के बाद ये तूफ़ान कमजोर पड़ गया है जिसका ज़्यादा असर मैदानी इलाकों में देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में इसका असर दिखाई देगा.

कब कहां होगी बारिश

दक्षिणी राजस्थान में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें, गुजरात के बाद बिपरजॉय राजस्थान की ओर मुड़ गया था. ऐसे में राजस्थान के खासकर दक्षिणी हिस्से में इसका आफ्टर इफ़ेक्ट दिखने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिलेगा जहां आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली NCR में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिसे देखते हुए बिपरजॉय का आफ्टर इफ़ेक्ट अच्छा असर दिखा सकता है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों बारिश और कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां सोमवार यानी कल बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement