नई दिल्ली। ITV Network का We women want के दूसरे संस्करण की शुरूआत दिल्ली के ताज वीवांता होटल में हो चुकी है। इस दौरान कार्यक्रम के पहले सत्र में चांदनी चौकी पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इनखबर के मैनेजिंग एडिटर विद्या शंकर तिवारी से बात की। वहीं अलका लांबा ने महिलाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम के लिए ITV Network को धन्यवाद भी दिया
इस दौरान अलका लांबा ने इनखबर के मैनेजिंग एडिटर विद्या शंकर तिवारी से बात करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी एक छलावा पार्टी है। जिनके झूठे वादों के बीच मेरे साथ पूरी दिल्ली की जनता भी फंस गई हैं। अलका लांबा ने कहा कि पिछले 5 सालों में पार्टी ने अपने सिद्धांतों और पार्टी के बनाए संविधान को पूरी तरह से खत्म कर दिया हैं। जिन लोगों ने पार्टी को बनाया था, अब वह सभी पार्टी को छोड़ चुके हैं। अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब अपने सिद्धांतों को भूलकर केवल सत्ता की लालची हो गई हैं।
इनखबर से बात करते हुए अलका लांबा ने आप को भष्ट्राचारी पार्टी भी कहा उनका कहना था कि, आम आदमी पार्टी इस समय पूरी तरह से भष्ट्राचार में लिप्त हो चुकी है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण इन्हीं के दो नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन है, जो इस समय जेल में बंद है। अलका ने आगे शराब घोटाले का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया के बारे में कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला करके अपने माफिया दोस्तों को लाखों -करोड़ों रुपए का फायदा कराया है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन पर भी घोटाले का आरोप है। लेकिन इन दोनों को अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया हैं।
जब अलका लांबा से आप पार्टी को छोड़ने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि, जब आप काफी बड़े दावों के साथ एक पार्टी का निर्माण करते है, लेकिन बाद में खुद पार्टी के प्रमुख बने रहते है। ऐसे में इन झूठे लोगों और झूठे वादों के साथ कौन रह सकता था। अलका ने बताया कि जब पार्टी बनाई गई थी तो उस समय तय हुआ था कि हर साल पार्टी को एक नया अध्यक्ष दिया जाएगा, जिसके लिए पार्टी के भीतर चुनाव भी कराए जाएंगे। लेकिन पिछले 10 साल से केजरीवाल खुद पार्टी के प्रमुख और तानशाह बने हुए है। इसके अलावा एक आदमी एक पद की बात केजरीवाल ने ही की थी, लेकिन वह खुद लंबे समय से मुख्यमंत्री होने के साथ- साथ पार्टी के प्रमुख बने हुए है। आप पार्टी में अब किसी तरह की पारदर्शिता नहीं बची हुई है, जिस कारण मुझे पार्टी को छोड़ना पड़ा।
अलका लांबा ने कहा कि देश में भाजपा लगातार संविधान पर और संवैधानिक संस्थानों पर हमले कर रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस संसद से लेकर सदन तक लगातार विरोध कर रही है। अगर बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस को विपक्ष की जरूरत पड़ेगी तो वह उनका भी साथ लेगी। इसी तरह अगर देश के ऊपर किसी तरह का कोई सकंट आता है, तो कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई को अलग रखते हुए बीजेपी के भी साथ देने को तैयार हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…