हम आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएंगे… नेतन्याहू ने किया हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान

नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर मिसाइलों से हमला कर दिया. हमास के आतंकी इजराइल के रिहाएशी शहरों को निशाना बनाकर लगातार रॉकेट से हमला कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास अब तक इजराइल की ओर 5 हजार से अधिक रॉकेट हमला कर चुका है. इस बीच इजराइल के […]

Advertisement
हम आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएंगे… नेतन्याहू ने किया हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान

Vaibhav Mishra

  • October 7, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर मिसाइलों से हमला कर दिया. हमास के आतंकी इजराइल के रिहाएशी शहरों को निशाना बनाकर लगातार रॉकेट से हमला कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास अब तक इजराइल की ओर 5 हजार से अधिक रॉकेट हमला कर चुका है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने युद्ध का ऐलान करते हुए कहा है कि हम आतंकियों को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी.

जानलेवा हमला हुआ है

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम इस वक्त किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं हैं. हम एक युद्ध में है. आज सुबह हमास ने इजराइल राज्य और उसके नागरिकों पर जानलेवा हमला किया है. मैंने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें आदेश दिया है कि आतंकवादियों के ठिकानों को साफ कर दिया जाए.

बड़ी कीमत चुकानी होगी

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे कहा कि मैंने बड़े पैमाने पर भंडार जुटाने का आदेश दिया है. हम उनके हमलों का ऐसा जवाब देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की है. इसके साथ ही इजराइली पीएम ने कहा कि हमारे दुश्मनों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. हम इस वक्त युद्ध में हैं और हम इस युद्ध को जरूर जीतेंगे.

इजराइल में रेड अलर्ट

हमास के आतंकियों द्वारा जारी हमलों के बीच इजराय में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमास को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है कि हमास के आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा. इजराइली डिफेंस फोर्स सभी नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

घरों में रहने का आदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सरकार ने लोगों को घरों में रहने का आदेश जारी किया है. आतंकी हमलों के बाद देश के कई हिस्सों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव में स्थित डिफेंस हेडक्वार्टर में रक्षा मंत्री के साथ सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं.

युद्ध शुरू होने के आसार

बता दें कि गाजा पट्टी के मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि हमास के आतंकवादियों और इजराइली सेना के बीच युद्ध शुरू हो सकता है. हमास के आतंकी लगातार सैंकड़ों की संख्या में इजराइल पर रॉकेट दाग रहे हैं. इसके साथ ही उसने घोषणा की है कि वह इजराइली कब्जे के खिलाफ ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरु करने जा रहा है. उधर, इजराइल की सेना ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है.

Advertisement