नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अयोध्या जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं. हम अयोध्या जाएंगे, लेकिन राम मंदिर को लेकर जो घृणित राजनीति हो रही है हम उसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि चारों शंकराचार्यों ने राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नहीं जाने का फैसला किया है. लेकिन इस पर कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों पर राजनीति करना बिल्कुल गलत है. हम अयोध्या की यात्रा से इनकार नहीं कर रहे हैं. हम अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं जो पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख की मौजूदगी में हो रहा है. शंकराचार्य भी उस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. क्योंकि हम उस घृणित राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो इस वक्त की जा रही है.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस ने कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया है, जिसमें समारोह में न शामिल होने का कारण बताया गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि धर्म एक निजी मामला है, लेकिन भाजपा/आरएसएस ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक इवेंट बना लिया है. बता दें कि कांग्रेस के अलावा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कई अन्य घटक दल भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.
Ram Mandir Invitation Card: कैसा है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड, देखें तस्वीरें
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…