हम अयोध्या जाएंगे लेकिन… कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण ठुकराने को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अयोध्या जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं. हम अयोध्या जाएंगे, लेकिन राम मंदिर को लेकर जो घृणित राजनीति हो रही है हम उसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि चारों शंकराचार्यों ने राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नहीं जाने का फैसला किया है. लेकिन इस पर कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों पर राजनीति करना बिल्कुल गलत है. हम अयोध्या की यात्रा से इनकार नहीं कर रहे हैं. हम अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं जो पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख की मौजूदगी में हो रहा है. शंकराचार्य भी उस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. क्योंकि हम उस घृणित राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो इस वक्त की जा रही है.

कांग्रेस ने ठुकराया निमंत्रण

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस ने कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया है, जिसमें समारोह में न शामिल होने का कारण बताया गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि धर्म एक निजी मामला है, लेकिन भाजपा/आरएसएस ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक इवेंट बना लिया है. बता दें कि कांग्रेस के अलावा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कई अन्य घटक दल भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Ram Mandir Invitation Card: कैसा है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड, देखें तस्वीरें

Tags

ayodhya newsayodhya ram templecongressCongress on Ram MandirCongress spokesperson Supriya ShrinetConsecration of Ram TempleinkhabarRam Mandir News
विज्ञापन