600 करोड़ बर्बाद कर दिए… रामायण सीरियल के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने आदिपुरुष को बताया शर्मनाक

मुंबई। आदिपुरुष फिल्म को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार (16 जून) को रिलीज होने के बाद से ही फिल्म संवाद को लेकर विवादों में घिर गई. राजनेता, संत समाज से लेकर हर तबके के लोग फिल्म को निराशाजनक बता रहे हैं और इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच रामानंद सागर की प्रसिद्ध रामायण में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस फिल्म को शर्मनाक और भटकाऊ बताया है.

सुनील लहरी ने क्या कहा?

रामायण सीरियल के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी ने आदिपुरुष फिल्म को देखने के बाद कहा कि इस फिल्म में लॉजिक लगाने की जरूरत ही नहीं है. अगर हम रामायण की कहानी और अपने दिमाग को अलग कर दें तो ये सिर्फ टाइम पास है और कुछ नहीं. मैं सच कहूं तो ये फिल्म बेहद शर्मनाक है. अगर फिल्म के निर्माता कहते हैं कि हमने रामायण को ध्यान में रखकर इसे बनाया है तो ये पूरी तरह बकवास है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फिल्म मेकर्स ने ऐसा क्यों किया. कुछ अलग दिखाने का मतलब अपने कल्चर और अपनी संस्कृति के साथ खेलना नहीं होता है.

पता नहीं ऐसा क्या किया?

सुनील लहरी ने आगे कहा कि आदिपुरुष के निर्माताओं ने अपनी फिल्म में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ये पूरी वाल्मिकी पर लिखी कहानी पर आधारित है. अगर आप वाल्मिकी रामायण को देखकर फिल्म बना रहे हो तो आपने हर जगह देखा और पढ़ा होगा कि रावण पुष्पक विमान से सीता माता का हरण करने के लिए आता है, लेकिन यहां पर वो चमगादड़ के ऊपर आता है. इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाद की जंग हवा में हुई थी, लेकिन इन्होंने उसे पानी के अंदर दिखाया है. फिल्म में किसी भी किरदार को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है. पता नहीं क्यों इन्होंने ऐसा दिखाया है.

600 करोड़ बर्बाद कर दिए

लहरी ने कहा कि यह पूरी तरह से एक फैंटेसी फिल्म है, बिल्कुल सुपहीरो वाली. बच्चे इसे देख सकते हैं लेकिन ये फिल्म उन्हें भी मिसगाइड करेगी. अगर आदिपुरुष रामायण पर बेस्ड ना होकर किसी सुपरहीरो वाली कहानी पर बनी फिल्म होती तो एक पल के लिए चल भी जाती. लेकिन इन्होंने रामायण के नाम पर कुछ भी बना दिया है. फिल्म पर 600 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए गए, इतने पैसे में तो पांच फिल्में बनाईं जा सकती थीं. फिल्म की कहानी किसी को बताने लायक नहीं है.

आदिपुरुष फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस से मिली सुरक्षा, खुद की जान को बताया था खतरा

Tags

adipurush box office collectionadipurush castAdipurush controversyadipurush funny memesadipurush movie controversyadipurush trolledArun Govildipika chikhliakriti sanonPrabhas
विज्ञापन