नई दिल्ली। देश में आज राष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। करीब 4800 सांसद और विधायक देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान कर रहे हैं। ये वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद 21 जुलाई को मतों की गणना होगी और 25 जुलाई को देश के अगले राष्ट्रपति शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज लोकसभा के 543 सांसद, राज्यसभा के 233 सांसद मतदान कर रहे हैं। इसके साथ ही देश भर के 4 हजार 33 विधायक भी वोट डाल रहे हैं। सांसद और विधायकों को मिलाकर कुल 4 हजार 8 सौ 9 सदस्य आज देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक मतदान कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने वीडियो संदेश के जरिए सभी सांसद और विधायको से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि इस साल का राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। इसीलिए सभी अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें और मुझे अपना वोट दें।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…