नई दिल्ली। देश में आम लोगों को अलग-अलग मोर्चों पर महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इस बढ़ती महंगाई में आज यानी गुरुवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ( Oil Marketing Companies) ने घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है. नया घरेलू रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए आज से आपको ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है.
उपभोक्ताओं को अब हर नए गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना पड़ेगा. इससे साफ पता चलता है कि हर नए गैस कनेक्शन के लिए जमा दरों में 750 रुपये की बढ़तरी हुई है.
बता दें कि गैस रेगुलेटर के दामों में भी 150 रुपए से बढ़कर 250 रुपए हो गए है. पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे. इस तरह कुल मिलाकर 2200 रुपये सिक्योरिटी+गैस रेगुलेटर के लिए 250 रुपये+ पाइप के लिए 150 रुपये+पासबुक के लिए 25 रुपये और गैस स्टोव जैसे अन्य खर्चो को मिलाकर कुल 3690 रुपये नए गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे. अगर कोई व्यक्ति नए गैस कनेक्शन के साथ दो नए सिलेंडर लेता है तो उसे 4400 रुपये देने होंगे.
जानकारी के मुताबिक इंडियन आयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने बताया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट के दाम भी अब 800 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है. इसके पाइप और पासबुक के लिए नए नियमों के तहत क्रमश: 150 और 25 रुपये का खर्च करना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी. ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपए खर्च करने होंगे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…