नई दिल्ली: यूक्रेन के साथ युद्ध का सामना कर रहे रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश में गृह युद्ध टाल दिया है. लेकिन राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व पर प्राइवेट आर्मी वेगनर ग्रुप की बगावत के बाद सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पुतिन ने इस बवगत को लेकर पहली बार कुछ कहा है. वहीं सोमवार को ही बगावत करने वाले वेगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने इस पूरे घटनाक्रम पर सफाई दी है. उन्होंने विद्रोह करने की वजह भी बताई है.
देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने एकजुटता देखने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया है. टीवी के माध्यम से उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्रोह के दौरान बड़े पैमाने पर खून-खराबे से बचने का आदेश दिया गया था. जबकि पश्चिमी देश खासकर कीव(यूक्रेन) चाहता था कि रूसी लोग एक-दूसरे को मार डालें. उन्होंने आगे वैगनर ग्रुप के आगे दो विकल्प रखते हुए कहा कि वैगनर लड़ाके चाहें तो सेना में शामिल हो सकते हैं या बेलारूस जा सकते हैं. इतना ही नहीं पुतिन ने आगे कहा कि यदि वह चाहें तो वापस अपने घर भी लौट सकते हैं.
पुतिन आगे कहते हैं कि हमने विद्रोह को 24 घंटे से भी कम समय में खत्म कर दिया जिसके बाद उन्होंने वैगनर आर्मी का बगावत को खून खराबे में ना बदलने को लेकर धन्यवाद दिया. बगावत के बात पहली बार पुतिन ने अपने संबोधन में विद्रोहियों को चुनौती देते हुए कहा कि देश और लोगों को विद्रोह से बचाने केलिए उन्होंने सभी जरूरी उपाय किए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के लिए उन्होंने रूस के दुश्मनों को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनका अंदाज़ा गलत था. इसके बाद पुतिन ने क्रेमलिन में सुरक्षा सेवा प्रमुख, रक्षा मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की है.
दूसरी ओर प्राइवेट आर्मी के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बगावत के निर्णय पर बचाव करते हुए कहा है कि उनका इरादा तख्तापलट करने का नहीं था. वह बल्कि अपने प्राइवेट आर्मी वैगनर को ख़त्म होने से रोक रहे थे.
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…