Advertisement
  • होम
  • top news
  • बैंकॉक में आज से विश्व हिंदू कांग्रेस की शुरुआत होगी, अतिथियों में योगी आदित्यनाथ का भी नाम

बैंकॉक में आज से विश्व हिंदू कांग्रेस की शुरुआत होगी, अतिथियों में योगी आदित्यनाथ का भी नाम

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. इसमें नेता, एक्टिविस्ट और विचारक हिस्सा लेंगे और दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले चुनौतियों को लेकर समाधान के तरीकों पर चर्चा करेंगे. अतिथियों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के […]

Advertisement
बैंकॉक में आज से विश्व हिंदू कांग्रेस की शुरुआत होगी, अतिथियों में योगी आदित्यनाथ का भी नाम
  • November 24, 2023 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. इसमें नेता, एक्टिविस्ट और विचारक हिस्सा लेंगे और दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले चुनौतियों को लेकर समाधान के तरीकों पर चर्चा करेंगे. अतिथियों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है।

चार साल में एक बार होता है विश्व हिंदू कांग्रेस

आपको बता दें कि विश्व हिंदू कांग्रेस 4 साल में एक बार होता है और यह कार्यक्रम तीसरी बार होने जा रहा है. इस बार का विषय “जयस्य आयतनम धर्म” है जिसका अर्थ धर्म और विजय का निवास है. इसमें हिंदुओं के मूल्यों, उद्यमशीलता और रचनात्मकता की भावना को व्यक्त करने के लिए 7 समानांतर सत्र शामिल हैं. इस संबंध में कार्यक्रम की आयोजन टीम के सदस्य समीर पांडा ने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समाधान को लेकर समानांतर सम्मेलन में चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

उद्यमी कार्यक्रम को सीएम योगी भी करेंगे संबोधित

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, योगेन्द्र गिरि, माता अमृतानंदमयी, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह, वैज्ञानिक आनंद रंगनाथन, श्रीधर वेम्बू, नरेंद्र मुरकुम्बी, लेखक विक्रम संपत समेत उद्यमी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement