Visakhapatnam : विशाखापत्तनम Visakhapatnam,आपसी मतभेद हर बिजनस business में होते हैं लेकिन अगर मतभेद खूनी रूप ले ले तो वो जान और माल़ का नुकसान दे जाता है। ऐसा ही आंध्र प्रदेश ( Andara Pradesh ) के विशाखापत्तनम ( Visakhapatnam ) में पेडा जलारीपेटा ( peda jalaripeta ) इलाके के दो मछुआरों के समूहों में खूनी […]
Visakhapatnam,आपसी मतभेद हर बिजनस business में होते हैं लेकिन अगर मतभेद खूनी रूप ले ले तो वो जान और माल़ का नुकसान दे जाता है। ऐसा ही आंध्र प्रदेश ( Andara Pradesh ) के विशाखापत्तनम ( Visakhapatnam ) में पेडा जलारीपेटा ( peda jalaripeta ) इलाके के दो मछुआरों के समूहों में खूनी जंग ही गई।
आपसी जंग ऐसी कि देखते ही देखते इस झड़प में सात से ज्यादा लोग घायल हो गए । इसके साथ ही घटना में उपद्रवियों ने कई नावों में आग लगा दी। lपुलिस ने वासवानीपालेम और जलारीपेटा इलाकों में हालात को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। वही क्षेत्र के सीपी मनीष के.सिन्हा ने झड़प को लेकर बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प “रिंग नेट” Ring net ko समुंद्र में मछली पकड़ने में इस्तेमाल को लेकर हुई,
विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam ) में हुई समुंद्र की झड़प में बताया जा रहा है । कि समुद्र में कुछ मछुआरे ने मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाले नेट में गैर कानूनी तरीके से “रिंग नेट” बिछा दिया, इस बात से दूसरे मछुआरों को आपत्ति हो गई। जिसके बाद आपसी बहस शुरू हुई और दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरू हो गईl लड़ाई का फायदा उठा कर कुछ उपद्रवियों ने नावों से पर हमला बोल दिया।
जिस के बाद समुद्र में एक नाव को भी आग लगा दी।”वासवानीपालेम” इलाके में हालात के बाद तनाव बना है। हालात को बेकाबू होते देख पुलिस को मामला शांत कराने के लिए दोनो समूहों के बीच में आना पड़ा। जिसके बाद हालात स्थिर किए गए।