Virat Kohli Birthday: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है। किंग कोहली आज 34 साल के हो गए। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में विराट का बल्ला खूब चल रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में 3 बार […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है। किंग कोहली आज 34 साल के हो गए। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में विराट का बल्ला खूब चल रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में 3 बार अर्धशतक जमा चुके हैं।
1- किंग कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 7 दोहरे शतक बनाए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी कप्तान के द्वारा बनाए गए दोहरे शतकों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था, उन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक बनाए थे।
2- विराट के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 205 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 259 वनडे पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।
3- कोहली ने डेब्यू के 10 साल और 68 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। इस तरह वह विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा था। राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिनों में ऐसा किया था।
4- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने साल 2010 में सिर्फ 11 पारियों में 1 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छुआ था। यह एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे तेज 1 हजार रन हैं। विराट ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा था।
5- विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अब तक 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव