नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बुधवार रात हुई छेड़खानी व घसीटने की घटना का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में DCW अध्यक्ष को नशे में धुत ड्राइवर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि देश की राजाधानी में महिलाओं की सुरक्षा की वास्तविकता की जांच के लिए वह जब सड़कों पर निकलीं, तो उन्हें दिल्ली एम्स के पास एक कार ड्राइवर ने परेशान किया और 15 मीटर तक घसीटा जिसको लेकर एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई।
वीडियो में दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कार ड्राइवर हरीश चंद्र को कहते हुए सुनाई दे रही हैं- “माफ कीजिएगा…मैं आपको नहीं सुन सकी। आप मुझे कहां छोड़ेंगे? मुझे घर जाना है। मेरे रिश्तेदार रास्ते में हैं।” मालीवाल का दावा है कि पहले कार ड्राइवर उन्हें देखकर वहां से चला गया, लेकिन फिर यू-टर्न लेकर वापस लौट आया और उन्हें कार के अंदर खींचने की कोशिश की। कथित वीडियो में स्वाति मालीवाल आगे कहते हुए सुनाई दे रही हैं- “आप मुझे कहां तक छोड़ने की योजना बना रहे हैं? यह दूसरी बार है जब आप आए हैं। मैं बार-बार कह रही हूं कि मुझे यह नहीं चाहिए।”
(यह वीडियो बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो की हकीकत जांच का विषय है और इनखबर इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि आरोपी कार ड्राइवर ने उन्हें 15 मीटर तक घसीटा था, किसी तरह उन्होंने खुद को आरोपी से मुक्त किया। DCW चीफ ने ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर ने मेरी जान बचाई। अगर राष्ट्रीय राजधानी में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो स्थिति की कल्पना करें।
बता दें कि इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अपराध की सूचना मिलने के 22 मिनट के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि स्वाति मालीवाल द्वारा दक्षिण जिला पुलिस को इमरजेंसी कॉल के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई और कथित बलेनो कार को 22 मिनट के अंदर ही खोज लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि, स्वाति मालीवाल से छेड़खानी का कथित वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि आप के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। लोगों ने देख लिया है कि कैसे केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए झूठा प्रपंच रचा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ड्राइवर से कार की चाबी छीनने की कोशिश कर रही हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…