Vice President Election 2022: नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद अब देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होगा। चुनाव खत्म होने के बाद शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों […]
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद अब देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान होगा। चुनाव खत्म होने के बाद शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार है। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर क्या समीकरण बन रहे हैं, किसका पलड़ा भारी है, जानिए बड़ी बातें-
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। देश के नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा। मतदान पूरी तरह से गुप्त होगा। इस चुनाव प्रणाली में, निर्वाचक को उम्मीदवारों के नामों के सामने वरीयताएं अंकित करनी होती हैं और खुले मतदान की कोई अवधारणा नहीं है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में किसी भी परिस्थिति में किसी को भी अपना मतपत्र दिखाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं। जिसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान करने के पात्र होते हैं। इस वक्त संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है।
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की इस चुनाव में जीत तय मानी जा रही है। संसद के निचले सदन लोकसभा में बीजेपी के पास कुल 303 हैं, बताया जा रहा है कि सांसद संजय धोत्रे तबीयत ठीक ना होने के चलते मतदान नहीं कर पाएंगे। इस तरह एनडीए गठबंधन के पास लोकसभा में कुल 336 सदस्य हैं। वहीं राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास 91 (4 नॉमिनेटेड सहित) सदस्य हैं और एनडीए के पास कुल 109 सदस्य हैं। ऐसे में अब एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में कुल 445 सदस्य हैं।
माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को 515 के करीब मत मिलेगा। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब वोट मिल सकते हैं।